Haryana News: जींद जिले के आकाश गोयल ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 117 वां रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आकाश की इस शानदार सफलता पर पूरे जींद जिले में खुशी की लहर है और समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं. यह सफलता न केवल आकाश के लिए बल्कि उनके परिवार और पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है.
आकाश के पिता सतबीर गोयल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामलो कला में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती संध्या गोयल एक गृहिणी हैं. आकाश की बड़ी बहन अवनी गोयल वर्तमान में जोधपुर में एमडी की पढ़ाई कर रही हैं. आकाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल, जींद से प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में कदम रखते हुए दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया और सफलता पूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की. मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके मन में राष्ट्र सेवा का संकल्प और मजबूत हुआ और उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में रुकेंगी टिकटों की धांधली, बसों में लगेंगे एपीसी कैमरे
आकाश की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है. आकाश का पैतृक गांव किठाना है और उसकी इस उपलब्धि पर किठाना गांव अपने पर गर्व कर रहा है. आकाश का परिवार शिक्षा और व्यापार दोनों से जुड़ा हुआ है, जो उनके उत्कृष्टता की कहानी में एक महत्वपूर्ण पहलू है. आकाश के पिता सतबीर गोयल ने कहा कि मेरा बेटा शुरू से होनहार था, बहुत मेहनत करता था. उन्होंने बताया कि शुरू में डॉक्टर बनने का लक्ष्य था, लेकिन कोरोना के बाद आकाश ने UPSC की तरफ रुझान किया.
आकाश ने इस उपलब्धि को अपने माता-पिता और दोस्तों के प्यार को देते हुए कहा कि वह आज खुश है. उनका सपना आईपीएस बनकर लोगों को न्याय दिलाना है. आकाश का यह सफर सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो यह दर्शाता है कि सफलता के लिए जुनून और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं.
Input: GULSHAN