Sirsa Crime News: सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस पर इस बार मारपीट करने का आरोप लगा है. सिरसा के गांव निर्बाण के अशोक कुमार को उसके घर से उठाकर नाथूसरी चोपटा थाने में ले गए और थाने में ही उसके साथ मारपीट की. इसके अलावा उसके साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलोच भी की. पुलिस की मार से घायल हुए अशोक कुमार को उसके परिजनों ने सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
सिरसा की चोपटा पुलिस का एक कारनामा सामने आया है. जहां देर रात चोपटा पुलिस के तीन कर्मचारी नशे में एक व्यक्ति अशोक कुमार के घर पहुंचे. जहां वो अपनी पत्नि के साथ रहता है. बताया जाता है कि अशोक कुमार के घर के बाहर कुछ लोग चिट्टे (नशा) का सेवन कर रहे थे. जब अशोक कुमार और उसके परिजनों ने उन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो वहां से भागने में कामयाब हो गए. इसकी सूचना नाथूसरी चोपटा पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने अशोक कुमार को उसके घर से उठाकर नाथूसरी चोपटा थाना में ले गई और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे अशोक कुमार घायल हो गया.
अशोक कुमार की पत्नी सुनीता ने कहा कि उनके साथ सारी रात मारपीट की, सुबह जब पुलिसवालों का नशा उतरा तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, लेकिन तब तक घायल व्यक्ति को सिरसा के नागरिक अस्पताल भर्ती करवाया गया. इसके बाद सुनीता ग्रामीणों के साथ सिरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां उसने उन तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें: Haryana के इस जिले में बाढ़ का खतरा सबसे ज्यादा, मानसून में पहले मंडरा रहा खतरा
वहीं सिरसा के एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने मामले की तफतीश ऐलनाबाद के डीएसपी को सौंपी है. मामले की जांच अब ऐलनाबाद के डीएसपी कर रहे हैं. मगर अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई.
Input: Vijay Kumar