trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02698956
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: जींद में ईद की छुट्टी रद्द करने पर मुस्लिम समाज में भारी रोष

हरियाणा सरकार द्वारा ईद पर 31 मार्च को सरकारी छुट्टी रद्द कर की गई है, जिसको लेकर  मुस्लिम समाज ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि इससे कहीं न कहीं त्योहार पर लोगों की संख्या को कम करने का काम किया जा रहा है.

Advertisement
Haryana News: जींद में ईद की छुट्टी रद्द करने पर मुस्लिम समाज में भारी रोष
Zee Media Bureau|Updated: Mar 29, 2025, 03:56 PM IST
Share

Jind News: हरियाणा सरकार द्वारा ईद पर 31 मार्च को सरकारी छुट्टी रद्द कर की गई है, जिसको लेकर  मुस्लिम समाज ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि इससे कहीं न कहीं त्योहार पर लोगों की संख्या को कम करने का काम किया जा रहा है. जब पिछले साल से हर बार ईद की छुट्टी होती है तो अबकी बार क्यों नहीं? इसे साफ दिखता है कि मुस्लिम समाज के प्रति सरकार की क्या मानसिकता है. 

ईद के त्योहार पर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं और नमाज पढ़ते हैं, लेकिन इस बार हरियाणा सरकार ने क्लोजिंग के चलते ईद के त्योहार की छुट्टी रद्द कर दी है. मुसलिम समाज के लोगों का कहना है कि ईद की कोई तारीख नहीं होती, चांद को देखकर ईद मनाई जाती है. हम अलाह से गुहार लगाते हैं कि ईद का चांद 1 अप्रैल को निकले तो छुट्टी अपने आप हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां हिंद ईद मनाते हैं व मुस्लिम होली, दीवाली मनाते हैं. छुट्टी नहीं होगी फिर भी त्योहार मनाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: बाबरपुर नाम हटाने की मांग, भाजपा का सांस्कृतिक एजेंडा या राष्ट्रवादी पहल?

उन्होंने कहा कि विधानसभा व संसद में मुस्लिम समाज के नेताओं को समाज के प्रति ऐसे बयानों पर मजबूत स्टेंड लेना चाहिए.

Input: गुलशन चावला 

Read More
{}{}