Haryana News: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज महेंद्रगढ़ जिले के गांव दौंगडा अहिर में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का आयोजन नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव की तरफ से किया गया था इस रैली में प्रदेश प्रभारी त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी मुख्यवक्ता के रूप में शिरकत करने पहुंचे. रैली में भाजपा नेताओं द्वारा 9 साल के भाजपा की केंद्र और हरियाणा में सरकारों के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को लेकर जनता को बताया.
आज की रैली आने वाले समय में महेंद्रगढ़ की राजनीति में एक बड़ा बदलाव लाने वाली है. इसे भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव की तैयारी के रूप में देख रही है. रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रभारी विप्लव देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खूब उन्नति की है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर उसे मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनते देखा है कांग्रेस या दूसरे दलों में ऐसा नहीं.
प्रदेश प्रभारी विप्लव देव ने कहा कि इस क्षेत्र में आज फसलें लहरा रही हैं और पानी ही पानी है. यह सब भारतीय जनता पार्टी ने किया है इससे पहले कांग्रेस ने यहां कुछ नहीं किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ कहते हैं वह जरूर करते हैं. आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. पिछले दिनों आपने देखा कि पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, जहां मोदी जी को बदनाम करने और उन्हें हराने के लिए कोशिश की, लेकिन जनता ने तीन-तीन राज्यों में जीत तो वही मिजोरम में भी डबल सीट दी. तथा तेलंगाना में एक से नौ तक पार्टी पहुंची गई. नरेंद्र मोदी आपके बच्चों के भविष्य बनाने वाला तथा देश के लिए काम करने वाला प्रधानमंत्री हैं.
खेती के क्षेत्र में किसानों को सशक्त बनाते हुए देश में 15000 महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान दुनिया का सबसे श्रेष्ठ किसान है और हरियाणा का किसान का बेटा सबसे श्रेष्ठ जवान बनता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा कि देश में 2024 में प्रधानमंत्री किसको बनना चाहिए तो लोगों ने भारी संख्या में कहा कि मोदी-मोदी.
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की आवाज देश ने सुन ली है. देश का किसान मोदी के साथ है. यह कांग्रेस और दूसरे दल सुन लो. उन्होंने कहा कि 2024 में 2019 से भी ज्यादा सीट देकर देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी और मनोहर लाल खट्टर को भी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएगी. उपस्थित जनसमूह को देखकर गदगद हुए प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने आयोजन करता चौधरी विधायक और जिला कार्यकारिणी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपस्थित जन-समूह से वह काफी गदगद है.
INPUT- KARAMVIR SINGH