Chandigarh: हरियाणा में पिछले 11 वर्षों से कांग्रेस का जिलास्तरीय संगठन नहीं है. इसी को लेकर आज राहुल गांधी चंडीगढ़ स्थित हरियाणा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश प्रमुख व महासचिव कुमारी सैलजा और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 17 वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. उन्होंने राहुल गांधी को पार्टी इकाई के पुनर्गठन पर फीडबैक दिए.
कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने कहा, आज हरियाणा कांग्रेस कमेटी के लिए बड़ा गौरवमई दिन था. आज गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे. बैठक में काफी चर्चा के बाद पार्टी ने संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है. पार्टी ने फैसला किया था तो 2025 का समय संगठन मजबूत करने का वर्ष होगा. हरियाणा में पिछले 11 साल से कोई भी संगठन नहीं था जिसके चलते हमारे लोगों में बड़ी बेचैनी थी और लोगों की यह मांग भी थी.पहले संगठन की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था पर अब संगठन पर काम किया जा रहा है.
राहुल ने दिखाई सख्ती
बीके हरिप्रसाद ने कहा, आज राहुल गांधी और उनके साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कई बड़े नेता भी आए. उन्होंने कहा कि जो भी हरियाणा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनना चाहते हैं उनके लिए हमने फार्म जारी किया है. उसके लिए कांग्रेस में 5 साल काम करने का अनुभव चाहिए साथ ही कांग्रेस की विचारधारा से सहमत होना चाहिए. बी के हरिप्रसाद ने कहा कहा कि हरियाणा में गुटबाजी कोई कम नहीं है. इसको लेकर राहुल गांधी ने बैठक में ये सख्त संदेश दिया कि अगर किसी के बारे में कोई कंप्लेंट आई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 30 नए केस
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद , पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने उनका स्वागत किया. इस बीच राहुल गांधी के हरियाणा कांग्रेस कार्यालय पहुंचने से पहले पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें वहां से हटने को कहा. इस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्कामुक्की हो गई