trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02582393
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: हर तीन साल में सिर्फ बीजेपी में ही होते हैं चुनाव: अनिल विज

लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा संगठन पर काम कर रही है. इसी को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कहना है कि भाजपा एक सांगनात्मक पार्टी हैं, जिसमे हर 6 साल बाद नई मेंबरशिप होती हैं. अनिल विज ने इसका जवाब देते हुए दूसरी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा.

Advertisement
Haryana News: हर तीन साल में सिर्फ बीजेपी में ही होते हैं चुनाव: अनिल विज
Zee Media Bureau|Updated: Dec 31, 2024, 04:05 PM IST
Share

Haryana News: लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा संगठन पर काम कर रही है. इसी को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कहना है कि भाजपा एक सांगनात्मक पार्टी हैं, जिसमे हर 6 साल बाद नई मेंबरशिप होती हैं. अनिल विज ने इसका जवाब देते हुए दूसरी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भाजपा-कांग्रेस आजकल आमने सामने हैं, इस पर भी अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. साथ ही हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा के अलावा कोई पार्टी नहीं बची हैं, इस पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. साथ ही सोनिया गांधी ने कांग्रेस अधिवेशन में लिखी चिट्ठी. सोनिया गांधी ने कहा कि गांधी विरासत खतरे में है. इसपर भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

केंद्र व हरियाणा में अपनी सरकार बनाने की हैट्रिक के बाद अब भाजपा संगठन पर काम करने लगी है. इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा एक सांगनात्मक पार्टी हैं, जिसमें हर 6 साल बाद नई मेंबरशिप होती हैं और हर तीन साल बाद चुनाव होते हैं जो सिर्फ भाजपा में ही होता है. अनिल विज ने इसका जवाब देते हुए दूसरी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का अभी तक कोई भी ढांचा ही नहीं बना. यह ढांचा विहीन पार्टी हैं और बाकि पार्टियों में चुनाव नहीं होते बल्कि ऊपर से तय हैं. हमारी पार्टी में नीचे से ऊपर जाते हैं जबकि वो ऊपर से ही तय हैं, जैसे कांग्रेस में गांधी-नेहरू परिवार से ही कोई न कोई रहेगा, उनका तो तय हैं. वैसे ही पद बांटते हैं जैसे एजेंसीयां बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi News: CM आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ संदीप दीक्षित करेंगे मानहानि का केस दर्ज, मांगेंगे 10 करोड़ रुपये

वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भाजपा-कांग्रेस आजकल आमने सामने है, इस पर अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विज ने कहा कि कांग्रेस तो मनमोहन सिंह का राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती थी. उनको मनमोहन सिंह के स्वर्ग सिधारने से कोई मतलब नहीं था. सिर्फ मुद्दा बनाना चाहती थी. इसलिए वो बार-बार उनका स्मारक बनाने की बात कर रहे थे. उनको लगता था भाजपा मानेगी नहीं और हमारे लिए ये अच्छा मौका हैं. क्योंकि मनमोहन सिंह के रहते हुए कांग्रेस ने उनको कभी सम्मान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने उनके द्वारा पारित प्रस्ताव को मिडिया के सामने फाड़ दिया था और अब भी सारा देश शोक मना रहा है और वो नया वर्ष मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं. विज ने कहा कि राहुल को उनके प्रति कितनी श्रद्धा हैं वो ये सब देखकर पता चलती हैं.

हरियाणा में अब भाजपा व कांग्रेस के अलावा कोई राजनितिक पार्टी नहीं बची हैं. इस पर विज ने कहा कि अब कोई और पार्टी तो बची नहीं हैं. अभी चुनाव हुए हैं, इसलिए किसी की भी अब हैसियत नहीं बची.

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस अधिवेशन में चिट्ठी लिखी है, जिसमे सोनिया गांधी ने कहा कि गांधी विरासत खतरे में है. इस पर विज ने कहा कि क्या मुद्दा है, किस विषय पर चिट्ठी लिखी ये बताना चाहिए, क्योंकि ऐसे पत्र तो वो लिखते रहते हैं. 

INPUT: AMAN KAPOOR

Read More
{}{}