Sirsa News: बिना सोचे समझे अपने डॉक्यूमेंट किसी अनजान व्यक्ति को देना कितना भारी पड़ सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण सिरसा के गांव अली मोहम्मद में देखने को मिला है. जहां एक बारबर (नाई) की शॉप चलाने वाले राकेश कुमार को ऑनलाइन धनी ऐप से 10 हजार का लोन लेना महंगा पड़ गया है. इस मामले में अब इनकम टैक्स विभाग की तरफ से लगभग 38 करोड़ के लेनदेन को लेकर नोटिस मिला है.
पीड़ित राकेश कुमार का आरोप है कि ऑनलाइन लोन में दिए गए डॉक्यूमेंट का दुरुपयोग करके उसके नाम से गुरुग्राम में फर्जी फर्म खोली गई, जिसमें लगभग 38 करोड़ का ट्रांजैक्शन दर्शाया गया है. जिसको लेकर उन्हें इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस मिला है. राकेश कुमार ने कहा कि वह तो गरीब आदमी है और गांव में नाई की दुकान चलाता है. इस मामले से उसका कुछ भी लेना देना नहीं है. राकेश कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर नाथूसरी चोपटा थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने मामले में जांच की मांग की है. वहीं थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें राकेश कुमार की 38 करोड़ रुपए के नोटिस बाबत शिकायत मिली है, जिसकी वह जांच कर रहे हैं.
पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि उसने ऑनलाइन लोन देने वाली धनी ऐप से 10000 रुपये का लोन लिया था. जिसको उसने अदा भी कर दिया है. राकेश कुमार ने बताया कि धनी ऐप से संबंधित एक व्यक्ति जिसका नाम रवि धवन है, जिसे उसने अपने डॉक्यूमेंट आधार कार्ड व पैन दिए थे. राकेश कुमार का आरोप है कि रवि धवन ने ही उसके डॉक्यूमेंट का दुरुपयोग कर उसके नाम से फॉर्म खुलवाई है, जिसमें यह सारा करोड़ों का लेनदेन हुआ है.
राकेश कुमार ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से बिल्कुल इनकार किया है. उसका कहना है कि वह तो गरीब आदमी है और गांव में एक नाई की दुकान चलाता है. उसका इस फार्म से कुछ भी लेना देना नहीं है. उसने कहा कि वह इस झंझट से छुटकारा पाना चाहता है.
ये भी पढ़ें: कैथल में दो सगी बहनों से रेप, चाचा ने अपने ममरे भाई संग मिलकर ले गया होटल और फिर...
वही पीड़ित राकेश कुमार के चाचा राजपाल ने भी बताया कि उसके भतीजे ने ऑनलाइन धनी ऐप से 10 हजार रुपए का लोन लिया था, जिसकी एवज में उसने एक व्यक्ति रवि धवन को अपने डॉक्यूमेंट दिए, जिसने उनका दुरुपयोग कर गुरुग्राम में एक फॉर्म बनाई. जिसमें लगभग 38 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ. राजपाल ने बताया कि इसको लेकर राकेश कुमार को इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस आया है, जिसको लेकर वे बहुत परेशान है. राजपाल ने बताया कि इस सारे मामले में राकेश कुमार का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन फिर भी उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. राजपाल ने इस सारे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वही नाथूसरी चोपटा के थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पीड़ित ने कहा कि इस मामले से उसका कुछ भी लेना देना नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Input: Vijay Kumar