trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02771049
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Jhajjar News: गांव बहराणा में जर्जर जलघर बन रहा संक्रामक बीमारियों की वजह, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

 झज्जर के गांव बहराणा में लोग गंदे और बदबूदार पानी के कारण परेशान है. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी शासन और प्रशासन को इस और ध्यान कतई नहीं है. 

Advertisement
Jhajjar News: गांव बहराणा में जर्जर जलघर बन रहा संक्रामक बीमारियों की वजह, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
Deepak Yadav|Updated: May 24, 2025, 01:40 PM IST
Share

Haryana News: गंदे व बदबूदार पानी की वजह से झज्जर के गांव बहराणा में पेयजल संकट गहरा गया है. ग्रामीण सप्लाई होने वाले बदबूदार पानी से परेशान है और गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया. चर्म रोग वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसी पानी की वजह से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या भी गांव की पीएचसी में लंबी होती जा रही है.

ग्रामीणों ने इस बदबूदार पानी की सप्लाई के लिए गांव के जर्जरहाल जलघर को इसका मुख्य कारण बताया है. ग्रामीणों का कहना था कि करीब 15 साल पहले उनके गांव में जलघर बना था. जोकि काफी जर्जर हाल हो चुका है. कई स्थानों से लीकेज है और वह इस मामले को अधिकारियों के सामने भी उठा चुके है. समाधान की तरफ किसी का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों के साथ आए धर्मपाल अहलावत और संदीप शास्त्री ने गांव के इस जर्जरहाल जलघर को पूरा ब्यौरा मीडिया के सामने रखा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 8 जिलों में 37 अवैध कॉलोनियां होंगी नियमित, मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

उनका कहना था कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी शासन और प्रशासन को इस और ध्यान कतई नहीं है. उन्होंने इस जलघर के लिए एक एस्टीमेट भी साल 2024 में तैयार कराया था. ताकि गांव की इस पानी की समस्या का समाधान हो सके. लेकिन इस एस्टीमेट को भी एक तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आज हालात यह है कि सप्लाई होने वाला पानी न तो पीने योग्य है और न ही पशुओं को नहलाने के साथ-साथ अन्य उपयोग करने के योग्य है. हालात यह है कि ग्रामीणों को गांव में पानी की सप्लाई करने वाले टैंकरों से पानी की खरीद करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से उनकी शिकायत की ओर ध्यान दिए जाने की मांग की है.
Input: Sumit Kumar

Read More
{}{}