trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02588989
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: उचाना विधायक ने शुरू की नई पहल, अपनी पहली तनख्वाह से की जरूरतमंदों की मदद

Jind News: भाजपा विधायक अत्री ने कहा कि मेरी पहली तनख्वाह आई है. हमारी सरकार अंतोदय तक जाने वाली सरकार है अंतोदय तक भला हो सबका. घासो गांव के व्यक्ति की दो भैंसों की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद उसको सहायता के तौर पर 50 हजार रुपये का चेक दिया गया.

Advertisement
Haryana News: उचाना विधायक ने शुरू की नई पहल, अपनी पहली तनख्वाह से की जरूरतमंदों की मदद
Zee Media Bureau|Updated: Jan 05, 2025, 06:04 PM IST
Share

Jind News: हरियाणा के जींद जिले के उचाना हलके से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने प्रदेश में नई पहल की शुरुआत की है. विधायक देलेंद्र अत्री ने खुद की पहली तनख्वाह से जरूरतमंदों की मदद की. जरूतमंदों की मदद कर विधायक उनके लिए सहारा बने हैं. उचाना हलके के कई गांवों के जरूरतमंद परिवारों की मदद विधायक को मिलने वाली तनख्वाह से की. 

भाजपा विधायक अत्री ने कहा कि मेरी पहली तनख्वाह आई है. हमारी सरकार अंतोदय तक जाने वाली सरकार है अंतोदय तक भला हो सबका. घासो गांव के व्यक्ति की दो भैंसों की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद उसको सहायता के तौर पर 50 हजार रुपये का चेक दिया गया. ऐसे ही भगवानपुरा की महिला जो आर्थिक रूप से कमजोर है, जिसकी तीन बेटियां हैं. उसकी मदद के लिए भी 50 हजार रुपये के चेक के माध्यम से आर्थिक सहायता की. उन्होंने कहा कि जो मेरी तनख्वाह आई थी उससे मदद की है, ताकि उनको इसका लाभ मिले क्योंकि उचाना हलका मेरा परिवार है.

ये भी पढ़ें: Delhi Shooting Range: दिल्ली के सरकारी स्कूल में पहले शूटिंग रेंज का शुभारंभ

वहीं इसकों लेकर गांव में रहने वाले मोहन ने कहा हमारे गांव में एक महीने पहले गरीब व्यक्ति की दो भैंसों की मौत हो गई थी. वो मेरे पास आया तो इस बारे में विधायक को अवगत करवाया. विधायक ने आश्वासन दिया था कि वो जरूरत मदद करेंगे. विधायक ने अपनी तनख्वाह से 50 हजार रुपये का चेक दिया है. गरीब आदमी का सहारा विधायक बने हैं, ऐसा विधायक आज तक नहीं देखा था. पहली बार ऐसा विधायक देखा खुद अपनी तनख्वाह से लोगों की मदद करता है.

Input: गुलशन चावला

Read More
{}{}