trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02497005
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: करनाल में सरपंच के घर बदमाशों की दिनदहाड़े फायरिंग, ससुर को लगीं गोलियां

Haryana News: हरियाणा के करनाल में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने महिला सरपंच के घर फायरिंग कर दी, जिसमें सरपंच के ससुर घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, घटना पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है. पुलिस फिलहाल CCTV फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश जारी है.

Advertisement
Haryana News: करनाल में सरपंच के घर बदमाशों की दिनदहाड़े फायरिंग, ससुर को लगीं गोलियां
Prince Kumar|Updated: Nov 01, 2024, 05:21 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के करनाल में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने महिला सरपंच के घर पर फायरिंग कर दी, जिसमें सरपंच के ससुर को गोलियां लगीं. उन्हें करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मुनक पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई. प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. यह घटना शुक्रवार को गांव बंबरेहड़ी में हुई, जहां से अजय कुमार की पत्नी सविता सरपंच हैं.

बदमाशों ने आते ही फायरिंग शुरू कर दी
अजय कुमार ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. उस समय वे घर पर ही थे. उनके पिता महेंद्र सिंह घर से बाहर गली में जा रहे थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी. तीन फायर किए गए, जिनमें से दो गोलियां उनके पिता के हाथों में लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. अजय ने बताया कि उनके पिता ने चिल्लाकर घरवालों को चेतावनी दी कि बदमाश आए हैं और सभी छुप जाएं. एक दिन पहले भी इन बदमाशों ने रेकी की थी और उसी के बाद उन्होंने हमले को अंजाम दिया. फायरिंग के बाद जब अजय अपने पिता को अस्पताल ले जा रहे थे तब भी छह बदमाश रास्ते में उनपर हमला करने की कोशिश की.

पुरानी रंजिश की आशंका
अजय के अनुसार, मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है. हमलावरों के एक परिचित युवक की मृत्यु हो गई थी उसमें उनके परिवार का नाम सामने आया था, हालांकि जांच में उनकी कोई संलिप्तता नहीं पाई गई थी. अजय ने आशंका जताई कि बदमाशों के मन में यह वहम हो सकता है कि उनकी भूमिका उस मौत में थी. घटना के समय अजय, उनका छोटा बच्चा, पत्नी और मां घर में मौजूद थे. हादसे के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है. पुलिस को सूचना दे दी गई थी और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Japan Tour: जापान घूमने का IRCTC लाया बेस्ट टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी गवाही
घटना के प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वे बाहर आए थे. फायरिंग के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह छूटकर भाग गया. बदमाशों ने उनकी तरफ भी फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन वे बच गए और उनके साथ हाथापाई हुई.

पंचायत में धमकी देने की घटना से जुड़ाव  
घायल महेंद्र के भाई रामेश्वर ने बताया कि हमलावरों के साथ उनका कोई रंजिश नहीं थी. हालांकि, एक पंचायत में एक युवक को धमकाया गया था, जो इस हमले का कारण हो सकता है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस जांच और CCTV फुटेज
असंध के डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। महेंद्र के कंधे और बाजू में दो गोलियां लगी हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है.
INPUT- Kamarjeet Singh

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}