Karnal Crime News: करनाल के फुसगढ़ में एक महिला ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. पुलिस मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई में लाएगी.
मृतका की पहचान 22 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है. वह शेखपुरा खालसा गांव की थी, जिसकी शादी फुसगढ़ में हुई थी. मृतका की मां ने बताया कि उसने सुबह अपनी बेटी से 8 बजे कॉल की थी. दामाद और नाती ने भी वीडियो कॉल पर बात की थी. मेरी बेटी बहुत परेशान थी. मेरा दामाद घर से काम पर चला गया था और उसके बाद ही उसकी नंनद व अन्य ससुराल वालों ने उसको फांसी पर लटका दिया.
मृतका के परिवार का आरोप है कि उनका दामाद बहुत अच्छा है, लेकिन दामाद की तलाकशुदा बहन मेरी बेटी को लगातार परेशान कर रही थी. मेरी बेटी ने कई बार मुझे यह बात बताई थी. मैने घर बसाने के लिए ही कहा था. जब मामला ज्यादा बढ़ा तो 22 मई को मेरा बेटा शिवानी को लेकर मायके आ गया था. जहां पर अगले दिन ही दामाद आया और शिवानी को लेकर ससुराल चला गया. उसके पांच दिन बाद ही शिवानी की मौत की खबर हमें मिली. घटना की सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, क्योंकि वह बहुत शांत स्वभाव की थी और सबका कहना भी मानती थी. मगर इन लोगों ने उसको मौत के घाट उतार दिया. इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Panchkula Suicide Case: कार से मिले सुसाइड नोट में ससुर का जिक्र, ममेरे भाई को शक
सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल मोर्चरी हाउस भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
INPUT: KAMARJEET SINGH