Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के नगर परिषद थानेसर की हाउस की बैठक से पहले ही हंगामा हो गया. इसमें कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और BJP की पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई हो गई. बैठक में आए अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव किया.
कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने पार्षद प्रतिनिधि के बैठक में बैठने का विरोध किया था. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और दोनों कुर्सी से उठकर आपस में उलझ गए और हाथपाई हो गई.
दरअसल, दोपहर करीब 3 बजे नगर परिषद थानेसर में हाउस की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नगर परिषद की तरफ से पत्र जारी किया गया कि पार्षद प्रतिनिधी, आउटसाइडर और मीडिया की एंट्री बैन है. इनमें से कोई भी बैठक में नहीं आ सकता है. बैठक में कांग्रेस विधायक विधायक अशोक अरोड़ा, चेयरपर्सन माफी ढांडा, BJP की पार्षद के पति नरेंद्र शर्मा निंदी समेत कई पार्षद मौजूद थे. इस दौरान विधायक अरोड़ा ने पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा के बैठक में बैठने का विरोध किया.
विधायक के विरोध करने पर नरेंद्र शर्मा निंदी ने कहा कि बैठक में पहले भी पार्षद प्रतिनिधी बैठते रहे हैं. इसलिए वह बैठक में भाग लेंगे और बाहर नहीं जाएंगे. इस बात को लेकर दोनों के बीच तू-तड़ाक और बहस शुरू हो गई. तभी दोनों अपनी-अपनी कुर्सियां उठाकर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीत हाथापाई शुरू होते ही बैठक में हंगामा हो गया. इस दौरान बैठक में मौजूद अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव किया और शोर-शराबा सुनकर तभी कांग्रेस विधायक के गनमैन अंदर आए और विधायक को छुड़वाया.
ये भी पढ़ें: Haryana: पानीपत फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड के आंतकी लिंक के बाद इंडस्ट्रीज अलर्ट