trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02773017
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Kurukshetra News: SYL नहर किनारे बाइक-कपड़ों से भरे दो बैग और मिला लंच बॉक्स, मगर युवक लापता

कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के समीप नहर किनारे एक बाइक, कपड़े से भरे 2 बेग और रोटी का टिफिन मिला है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और गोताखोर प्रगट सिंह मौके पर पहुंचे. बाइक के नंबर से पता चला कि यह बाइक गांव बारना निवासी सोनू की है.

Advertisement
Kurukshetra News: SYL नहर किनारे बाइक-कपड़ों से भरे दो बैग और मिला लंच बॉक्स, मगर युवक लापता
Zee Media Bureau|Updated: May 25, 2025, 07:40 PM IST
Share

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के समीप नहर किनारे एक बाइक, कपड़े से भरे 2 बेग और रोटी का टिफिन मिला है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और गोताखोर प्रगट सिंह मौके पर पहुंचे. बाइक के नंबर से पता चला कि यह बाइक गांव बारना निवासी सोनू की है. जो कल सुबह से ही घर से लापता है. सोनू शादीशुदा है और सोनू की एक ढाई साल की लड़की भी है. 

पुलिस कर्मचारी राजकुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि सूचना के आधार पर वह मौके पर पहुंचे थे और बाइक और कपड़ों से भरे बैक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल युवक सोनू का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. 

गोताखोर प्रगट सिंह ने कहा कि SYL नहर के किनारे यह सामान मिला है और एसवाईएल नहर में खूंखार मगरमच्छ होने की वजह से ज्यादा देर तक सर्च अभियान नहीं चलाया जा सकता. उन्होंने कहा कि लापता युवक के परिजनों को एक मगरमच्छ मौके पर ही दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर आज या कल में युवक का कुछ पता नहीं लगता तो वह अपनी जान का जोखिम न देखते हुए नहर में युवक की खोज शुरू करेंगे. 

वहीं लापता युवक के भाई हैप्पी ने कहा कि सोनू सुबह घर से अपना खाना लेकर हर रोज की तरह काम पर निकला था, लेकिन रात को घर वापस नहीं आया. उन्होंने कहा कि आज उसकी बाइक और सामान नहर के किनारे मिलने से बहुत दुख हो रहा है. साथ ही उन्होंने प्रशासन के मांग की है जल्द ही उनके भाई की खोज शुरू की जाए. 

ये भी पढ़ें: Haryana: सरकारी एजेंसियों में अधिकारियों की लापरवाही से खुले में पड़ा गेहूं भीगा

Input: Darshan Kait

Read More
{}{}