trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02514873
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: भीतरघात करने वालों की सूची तैयार, BJP ने नहीं होगी किसी की ज्वाइनिंग: मोहन लाल बड़ौली

रोहतक स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में वीरवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पहुंचे. यहां पर सदस्यता अभियान 2024 प्रवास बैठक में शामिल हुए. वहीं कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

Advertisement
Haryana News: भीतरघात करने वालों की सूची तैयार, BJP ने नहीं होगी किसी की ज्वाइनिंग: मोहन लाल बड़ौली
Zee Media Bureau|Updated: Nov 14, 2024, 08:45 PM IST
Share

Rohtak News: रोहतक स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में वीरवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पहुंचे. यहां पर सदस्यता अभियान 2024 प्रवास बैठक में शामिल हुए. वहीं कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उनके साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया व संदीप जोशी तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर आदि भी उपस्थित रहे. 

बीजेपी में अब नहीं होगी किसी की ज्वाइनिंग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पहले साधारण सदस्यता का काम पूरा होगा और फिर सक्रिय सदस्य बनेंगे. इसके बाद प्रत्येक बूथ की कमेटी का चुनाव होगा. इसके बाद मंडल का चुनाव होगा. वहीं बाद में जिला व प्रदेश का चुनाव होगा. प्रदेश के बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. तब तक किसी भी दूसरी पार्टी के व्यक्ति का पार्टी ज्वाइन करने का कार्यक्रम नहीं रहेगा. न ही जो छोड़कर चले गए थे, उनकी ज्वाइनिंग का रहेगा. 

भीतरघात करने वालों की सूची तैयार
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जिन लोगों पार्टी के विरोध में काम किया है, उन्होंने पार्टी से अपना स्थान तो स्वयं से ही खत्म किया है. उसकी फीडबैक हमने प्रत्येक विधानसभा से लिया है और सूची तैयार है. भविष्य में जब कोई जिम्मेदारी देने की बात आएगी तो हमारा केंद्रीय नेतृत्व उस पर जरूर विचार करेगा. भीतरघात करने वालों की सूची तैयार कर ली है.

ये भी पढ़ें: Delhi Schools Closed: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से स्कूल हुए बंद, ग्रैप-3 लागू

कांग्रेस राजनीतिक पार्टी नहीं पारिवारिक पार्टी है
कांग्रेस का संगठन न बनने पर मोहन लाल बड़ौली ने तंज कसा और कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत होना है. वह नजदीक है और कांग्रेस अपने आखिरी पड़ाव में है. नेतृत्व विहीन कांग्रेस पार्टी है. न कोई नीति है और न कोई नेता है. कांग्रेस पार्टी के अंदर जिस प्रकार से लड़ाई है, वह कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार की लड़ाई पर पहुंच गई है. वे अपने-अपने परिवारों को बचाने में जुटे हैं. कांग्रेस एक दल न होकर एक पारिवारिक पार्टी बन गई है. वह अपने परिवार के बच्चों को आगे बढ़ाने में लगे हैं. 

डीएपी की किल्लत नहीं, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
डीएपी की किल्लत पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि आज प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं हैं. किसी भी दुकान पर जाएंगे तो खाद उपलब्ध मिलेगा. कई जगह जो कॉपरेटिव सोसायटियों में खाद उपलब्ध नहीं था. 7 तारिख के बाद जब-जब रैक लगा है, तो सभी सोसायटियों को खाद उपलब्ध करवाया है. इसके बाद कहीं खाद की कमी नहीं हैं. यह कुछ विपक्ष व कांग्रेस के लोगों ने जरूर इसको मुद्दा बनाने का प्रयास किया. क्योंकि चुनाव हार गए थे, हार उन्हें पची रही. उस हार से उभरने के लिए उन्होंने खाद का सहारा लिया. वह झूठा प्रचार था. एक-दो दिन की जो ढील थी, उसकी पूर्ति कर दिया है. 

INPUT: RAJ TAKIYA

Read More
{}{}