Bhiwani News: पूरे प्रदेशभर में 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन भिवानी अनाज मंडी में सरसों की आवक धीमी है. केवल इक्का दुक्का किसान ही मंडी में पहुंच रहा है. भिवानी मार्केट कमेटी के अंतर्गत 3 खरीद केंद्र बवानीखेड़ा, चांग गांव और भिवानी मंडी बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 2 हजार क्विंटल ही सरसों की आवक हुई है. मंडी के अधिकारियों द्वारा ये उम्मीद जताई जा रही है. कि मंगलवार को आवक में तेजी हो सकती है. ऐसे में किसानों के लिए मंडी में तमाम व्यवस्थाएं और MSP पर फसल खरीदे जाने की बात हो रही है.
इतनी है सरसों की खरीद
आपको बता दें कि भले भिवानी में सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है, लेकिन किसान आढ़तियों को सरसों बेचकर खुश है उनका कहना था कि आते ही उनकी फसल आढ़ती के माध्यम से सरकारी से अधिक भाव में बिक गई. इससे ज्यादा किसान को क्या चाहिए?. वहीं गांव गुजरानी से आए किसान ने बताया कि मंडी में आते ही अच्छे दामों में बिकी है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों को सरसों बेचकर खुशी हैं, क्योंकि सरकारी भाव से अधिक 6100 रु क्विंटल तक उनकी सरसों खरीदी गई है.
ये भी पढ़े- Delhi Budget Session: दिल्ली के बजट सत्र में BJP को इन मुद्दों पर घेरेगी AAP: आतिशी
हरियाणा में चल रही सरसों की कटाई
इस बारे में भिवानी अनाज मंडी सचिव का कहना है कि दक्षिण हरियाणा में सरसों की कटाई चल रही है, जिस कारण आवक धीमी है, लेकिन आने वाले मंगलवार से उम्मीद है कि आवक तेजी पकड़ेगी. वहीं MSP 5950 रुपये पर खरीदी जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 5 लाख 70 हजार क्विंटल के करीब सरसों की आवक हुई थी. अकेले भिवानी में 3 लाख 80 हजार क्विंटल आवक हुई, जिसका MSP 5450 प्रति क्विंटल था, लेकिन अब बढ़ा कर 5950 रु प्रति क्विंटल कर दिया है. इस बार भी पिछले वर्ष का टारगेट कवर होगा.
Input- NAVEEN SHARMA