Haryana News: हरियाणा विधानसभा का चुनावी माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थानीय विधायक अपने-अपने विकास कार्यों को लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में पानीपत विधायक प्रमोद विज विकास कार्यों के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन जब विकास कार्यों पर मोहर लगाई तो विकास कार्यों की बदहाली की तस्वीर सामने आई.
विधायक प्रमोद विज ने 1 मई 2022 को अमृत सरोवर महोत्सव के दौरान शहरी जनता से वायदा किया था कि एक महीने में हाली झील को पर्यटन स्थल बनाकर इसमें पानी छोड़ेंगे, लेकिन तब और मौजूदा तस्वीर बिल्कुल अलग है.
स्थानीय लोग तो यह तक कहने लगे कि शहरी विधायक को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. पानीपत के मशहूर शायर हाली के नाम से बनी हाली को बनी, लेकिन शराबियों व जहरीले जीव जंतुओं का ठिकाना बना. इसके साथ ही साथ हाली झील किसी भूत बंगले से कम नजर नहीं आती है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का हालचाल लेने पहुंचीं विनेश फोगाट
शहरी वोटर्स ने कहा कि हाली झील का बहुत बुरा हाल है, बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. बड़ी-बड़ी झाड़ियां है, पार्क का बहुत बुरा हाल है. जिम भी खोला हुआ है, लेकिन बुरा हाल है. यह मच्छर, कीड़े और सांपों का डेरा बन चुका है. शाम होते ही शरीबियों के महखाने सजने लग जाते हैं. यानी इतना बुरा हाल है कि किसी भी माता-बहन के साथ कुछ भी अनहोनी घटना घट सकती है. उन्होंने कहा कि हाली झील का हाल भूत बंगले जैसा है. इस सबके पूरे जिम्मेदार विधायक हैं. करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी जर्जर हालत में हाली झील बनती जा रही है.
लोगों ने कहा कि चुनाव का समय है, सभी विधायक वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि करोड़ रुपये आने के बावजूद भी यहां पर पैसा कहीं दिखाई नहीं दे रहा लंबी-लंबी घास उग चुकी है. लोगों का कहना था कि विधायक एसी कमरों में बैठते हैं, लेकिन आम जनता परेशान है. वोटर्स ने कहा कि चुनाव में जरूर जवाब देंगे और जो काम करेगा, वोट उसी को दिया जाएगा. लोगों में गुस्सा इस कदर था कि वोट मांगने आएंगे तो फिर बात करेंगे, जनता के पैसों का बुरा हाल कर दिया है.
बता दें कि 1 मई 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शहरी विधायक प्रमोद विज, सांसद संजय भाटिया, निकाय मंत्री कमल गुप्ता व पूर्व मेयर अवनीत कौर द्वारा इस झील का उद्घाटन किया गया था.
INPUT: RAKESH BHAYANA