PM Hisar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अयोध्या जाने वाले पहले विमान को रवाना किया. दौरान उन्होंने नायब सैनी सरकार में शुरू हुए विकास कार्यों की तारीफ की. साथ ही वक्फ कानून, भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री कांग्रेस पर जमकर बरसे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों और दलितों का भला नहीं किया. पहले का वक्फ कानून सिर्फ भूमाफिया के लिए बनकर रह गया था था. कांग्रेस ने कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का काम किया. उन्होंने सवाल किया कि अगर कांग्रेस को मुसलमानों की इतनी चिंता है तो किसी मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती.
प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर के साथ क्या किया? उन्होंने कहा, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया. दो-दो बार चुनाव हरवाया. कांग्रेस की पूरी सरकार बाबा साहेब को सिस्टम से बाहर करने में लगी रही. कांग्रेस ने पवित्र सविधान को सत्ता का हथियार बनाया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के समय बाबा साहेब को भारतरत्न नहीं मिला. जब केंद्र मैं बीजेपी की सरकार आई, तब ये काम हुआ. हमने बाबा साहेब से जुड़े हर स्थान को महत्व दिया. हमने सबका विकास किया फिर वो चाहे दिल्ली हो, नागपुर हो या फिर मुबई हो.
कांग्रेस पर तुष्टिकरण नीति अपनाने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका नुकसान मुसलमान को भी हुआ और बाकी समाज को भी हुआ. हमने कांग्रेस सरकार के दौरान के इतने सालों से चल रहे वक्फ कानून में संशोधन कर दिया. पीएम मोदी ने कहा, अगर करना है कुछ तो मुसलमान को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाओ, लेकिन पार्टी को कुछ नहीं करना है. पीएम ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन का फायदा पूरे देश मैं भूमाफिया को पहुंचाया गया. अब ये बंद होने जा रहा है. हमारी सरकार ने अहम प्रावधान किया है कि अब किसी भी आदिवासी की जमीन या घर पर वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा. कांग्रेस ने सेक्युलर सिविल कोड को कभी लागू नहीं किया. कांग्रेस भक्षक बन गई. वोट बैंक का वायरस फैला दिया है.
पीएम मोदी ने हिसार से दिखाई उड़ान को हरी झंडी, बोले- अब हवाई चप्पल वाला भी करेगा सफर
नौकरी और रोजगार मुद्दे पर भी बोला हमला
नौकरी में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हरियाणा में सरकारी नौकरियों की क्या हालात थे, किसी से छिपे नहीं हैं. नौकरी के लिए बाप की जमीन और मां के जेवर बिक जाते थे. कांग्रेस की इस बीमारी का इलाज मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार ने किया है. हरियाणा के 25 हजार युवाओं को नौकरी न मिले, इसके लिए कांग्रेस ने जोर लगा दिया, लेकिन बीजेपी ने बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां दीं. नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. सैनी सरकार हजारों लोगो को नौकरी देने का रोड मैप बनाकर चल रही है. उन्होंने कहा, कांग्रेस किसी की सगी नहीं है.
जलापूर्ति को लेकर पीएम कसा तंज
घरों में पानी की किल्लत के मुद्दे पर पीएम ने कहा, कांग्रेस के लंबे शासन काल में स्विमिंग पूल तक पानी तो पहुंच गया, गांवों में पानी नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कांग्रेस केवल 16% लोगों तक पानी पहुंचा पाई और जरूरतमंदों को पानी नहीं मिला. पीएम ने पीएम ने कहा, आज गांव के अस्सी प्रतिशत घरों में पानी आता है. उन्होंने वादा किया कि हम हर घर में नल से जल पहुंचाएंगे.