Rohtak News: रोहतक की इंद्रा कॉलोनी में नशा तस्करों को रोकने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. नाके पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हुए वर्दी तक फाड़ी गई. साथ ही पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी दी. घायल पुलिसकर्मी को सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया.
नशा तस्करों को रोकने के लिए चलाया अभियान
इंद्र कॉलोनी के पास नशा तस्करों को रोकने के लिए पुलिस ने दीवाली के बाद से नाका लगा रखा है. अक्सर इंद्रा कॉलोनी के लोगों को नशा तस्करी के मामले में पकड़ा गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके तहत नशा तस्करों पर सख्ती की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को नशा तस्करों को रोका गया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी पर हमला किया गया.
पुलिस की फाड़ी वर्दी
पुलिसकर्मी आशीष ने बताया कि नाके के दौरान जब आरोपी सोनू को रोका तो उसका पूरा परिवार वहां आ गया और मारपीट करने लगा. हाथापाई करते हुए आरोपियों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी. साथ ही छाती पर चोट भी मारी. आरोपियों ने पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में सिटी थाना एसएचओ को शिकायत दी गई है.
महिलाओं से नशा तस्करी
सूत्रों ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी में न केवल पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं व लड़कियां भी नशा तस्करी में लिप्त है. अक्सर छापेमारी करते हुए नशा तस्करों को पकड़ा जाता है. बावजूद इसके नशा तस्करी बंद नहीं हो रही. आए दिन नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: NDA में छाया झज्जर का आर्यन, पहले ही प्रयास में मिली सफलता, जानें इसकी सक्सेस स्टोरी
ईंट मारने का किया प्रयास
पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपियों ने हमला करते हुए चोट मारी है. ईंट मारने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह किसर तरह बच गए. उसके साथ पुलिसकर्मी सज्जन सिंह भी मौजूद था. इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर आए, जिन्होंने आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़वाया.
आरोपियों की तलाश जारी
सिटी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि नाके के दौरान नशा तस्कर को रोकने के मामले में आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर हमला किया है. शिकायत के बाद मौके का निरीक्षण किया गया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.
INPUT: RAJ TAKIYA