trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02612465
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: अंतरराष्ट्रीय शूटर की नानी-मामा मौत में हत्या की आशंका, मनु भाकर ने SP से की सख्त कार्रवाई की मांग

दादरी में बीते रविवार को कार की टक्कर से स्कूटी सवार ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी व मामा की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले में जहां मनु भाकर ने एसपी से फोन पर पूरे मामले को लेकर यह बात कही है.

Advertisement
Haryana News: अंतरराष्ट्रीय शूटर की नानी-मामा मौत में हत्या की आशंका, मनु भाकर ने SP से की सख्त कार्रवाई की मांग
Zee Media Bureau|Updated: Jan 22, 2025, 05:55 PM IST
Share

Charkhi Dadri News: दादरी में बीते रविवार को कार की टक्कर से स्कूटी सवार ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी व मामा की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले में जहां मनु भाकर ने एसपी से फोन पर पूरे मामले को लेकर यह बात कही है. वहीं मनु की माता सुमेधा भाकर ने अपने भतीजे के साथ एसपी से मुलाकात कर सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए मामले में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है. इस मामले में एसपी द्वारा एएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करते हुए कार चालक की पहचान करके उसके काबू किया है. उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

बीते रविवार 19 जनवरी को दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ बाइपास पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. हादसो में स्कूटी सवार मुन भाकर की नानी सावित्री देवी व मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी. पुलिस ने युद्धवीर के बेटे सतपाल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की थी. वहीं सड़क हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसके बाद से परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: नहाते हुए बनाया दोस्त की बीवी का वीडियो, धमकी देकर 8 महीने तक किया रेप

मनु भाकर की मां सुबेधा भाकर ने अपनी मां सावित्री देवी व भाई युद्धवीर की मौत के बाद से वह अपने मायका गांव कलाली में है और परिवार को संभाल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ सीसीटीवी की विडियो सामने आने पर हत्या की आशंका दिखाई दे रही है. इस मामले में मनु ने एसपी से फोन पर बात की है. वहीं मनु की मां ने कहा कि अपने भतीजे के साथ एसपी से मिलकर सीसीटीवी के साथ ठोस कार्रवाई की मांग की है. मृतक युद्धवीर के बेटे व शिकायतकर्ता सतपाल ने बताया कि कार चालक ने जानबुझकर टक्कर मारी है. इस मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. जो सीसीटीवी विडियो देखे हैं उसमें हत्या के संकेत मिल रहे है. 

सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके आधार पर कार चालक की पहचान हुई है. जहां एसपी द्वारा एसआईटी गठित कर एएसपी दिव्यांशु सिंगला को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं पुलिस ने एक आरोपी गांव पिचौपा कलां निवासी विजय कुमार को काबू करते हुए पूछताछ जारी की है. 

Input: Pushpender Kumar

Read More
{}{}