trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02620838
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: कैथल में किसानों की मेहनत पर फिरा पानी! HAFED के गोदाम में गेहूं किया जा रहा गीला

Haryana News: कैथल में प्रशासन की लापरवाही की वजह से अनाज बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. HAFED के गोदाम में गेहूं गीले होने का वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है. 

Advertisement
Haryana News: कैथल में किसानों की मेहनत पर फिरा पानी! HAFED के गोदाम में गेहूं किया जा रहा गीला
Vipul Chaturvedi|Updated: Jan 28, 2025, 04:24 PM IST
Share

Kaithal News: किसानों को उनकी उपज बेचने में मदद करने वाली संस्था HAFED (हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड) में अन्नदाताओं की मेहनत पर पानी फेरा जा रहा है. जींद रोड स्थित हैफेड के गोदाम में गेहूं के कट्टों पर पानी डालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गेहूं के कट्टे गीले और स्टॉक के पास पानी फैला दिख रहा है. अधिकारियों ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले भी गोदाम की जांच के दौरान व्यवस्था ठीक करने को कहा गया था. इस घटना ने एक बार फिर खाद्य सुरक्षा और प्रशासन की जिम्मेदारियों पर सवाल उठाए हैं. 

जांच के लिए बनाई कमेटी 
वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है. कैथल के डीएम सुरेश कुमार ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी चंडीगढ़-कैथल के कर्मचारियों से मिलकर बनाई गई है, जो मामले की जांच करेगी. कमिटी की रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के ऑटो चालक की बेटी बनी लेफ्टिनेंट, पिता की आंखों से छलके खुशी के आंसू

इंचार्ज पर जताया जा रहा शक 
इस गोदाम का चार्ज इंस्पेक्टर संजीव ढुल पर है. उन पर गोदाम में गेहूं गीला होने में लापरवाही का आरोप लग रहा है. यह पहली बार नहीं है जब संजीव ढुल पर आरोप लगे हैं; उन्हें पहले भी उन्हें सस्पेंड किया गया था. हालांकि, तत्कालीन डीएम कृष्ण श्योराण ने उन्हें फिर से चार गोदामों का चार्ज दे दिया था. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की है.

उनका कहना है कि इस तरह की हरकत खाद्य सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है. गेहूं जैसे आवश्यक अनाज को इस तरह से गीला करना न केवल अनैतिक है, बल्कि यह पूरे सिस्टम की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाता है. डीएम सुरेश कुमार ने बताया कि कमेटी वीडियो की जांच कर रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

इनपुट : विपिन शर्मा 

 

 

Read More
{}{}