Haryana Nikay Chunav News: भिवानी जिले की 3 नगरपालिकाओं में रविवार चुनाव की प्रक्रिया जारी है, जहां मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे यह संकेत मिला कि लोग चुनाव प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं.
3 बजे तक इतने प्रतिशत पड़ा वोट
वहीं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन लाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके. मतदान की शुरुआत के कुछ घंटों के भीतर ही मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सुबह 11 बजे तक 21.7% मतदान हुआ था, जबकि दोपहर 12 बजे तक यह आंकड़ा 35.1% तक पहुंच गया. दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत 41.9% रहा, और फिर 2 बजे तक यह बढ़कर 54.9% हो गया. शाम 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 60.5% तक पहुंच चुका था, जो चुनाव में लोगों की सक्रिय भागीदारी को दिखाता है.
क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत (3 बजे तक):
बवानीखेड़ा: 54.8%
लोहारू: 58.9%
सिवानी: 67.9%
ये भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने AI से बनाई टीचर की अश्लील फोटो, HC ने लिया सख्त एक्शन
इन नेताओं मे डिले वोट
चुनाव में नामचीन नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नवाब के पोते रियाज खान ने लोहारू के बूथ नंबर 11 पर मतदान किया. जबकि बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने अपने परिवार के साथ बूथ नंबर 7 पर वोट डाला, जिससे मतदान के प्रति जन जागरूकता और बढ़ी. हालांकि, बवानीखेड़ा के बूथ नंबर 7 पर दोपहर 2 बजे एक हंगामे की घटना सामने आई, जब बाहरी लोग मतदान केंद्र पर घुस आए. इससे वहां मौजूद मतदाताओं और बाहरी लोगों के बीच विवाद हो गया. प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया और दोनों पक्षों को बाहर निकाल दिया. इसके बाद माहौल शांत किया गया और मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा को टाला गया.
वहीं 65 वर्षीय जनशेर वोट डालने के लिए अपने घर से चारपाई पर सवार होकर छोटा हाथी में पहुंचे. प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी उपाय कर रहा है. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और मतदाता बिना किसी डर के अपना मतदान कर सकें.
Input- NAVEEN SHARMA