trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02648975
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Nikay Chunav: मानेसर मेयर के लिए पहली बार होगा चुनाव, BJP से सुंदरलाल सरपंच उम्मीदवार

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम के मेयर पद के लिए BJP ने सुंदरलाल सरपंच को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यह पहले सिकंदरपुर के सरपंच रह चुके हैं और अब मानेसर नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार बने हैं.

Advertisement
Haryana Nikay Chunav: मानेसर मेयर के लिए पहली बार होगा चुनाव,  BJP से सुंदरलाल सरपंच उम्मीदवार
Akanchha Singh|Updated: Feb 16, 2025, 11:06 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम के मेयर पद के लिए BJP ने सुंदरलाल सरपंच को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सुंदरलाल सरपंच सिकंदरपुर गांव के निवासी हैं, जो मानेसर क्षेत्र के एक प्रमुख गांव के रूप में जाना जाता है. वे पहले सिकंदरपुर के सरपंच रह चुके हैं और अब मानेसर नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार बने हैं. सुंदरलाल का क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है और उनका सामाजिक कार्यों में भी योगदान रहा है. बता दें कि मानेसर में मेयर पद के लिए पहली बार चुनाव होगा. 

नगर निगम के विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे
उनकी भाजपा के बड़े नेताओं के साथ अच्छी नजदीकी बताई जाती है. खासकर, मार्च 2024 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम आए थे, तो सुंदरलाल सबसे पहले उनका अभिवादन करने वालों में से थे. इससे यह साफ होता है कि उनका क्षेत्र में प्रभाव और कार्यशैली लोगों में गहरी पैठ रखती है. BJP के उम्मीदवार बनने के बाद सुंदरलाल ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है और संगठन के विश्वास का प्रतीक है. उन्होंने यह भी कहा कि वे मानेसर नगर निगम के विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे और उनका प्रयास रहेगा कि मानेसर में और अधिक विकास होगा. उनका कहना था कि उन्हें BJP का उम्मीदवार बनाने का कारण उनके समाजसेवा के प्रति समर्पण और हमेशा लोगों के बीच रहने का जज्बा है. उनका उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना और जनता की सेवा करना है और वे किसी भी कसर को नहीं छोड़ेंगे.

कांग्रेस के नीरज यादव से चुनौती
सुंदरलाल को मानेसर नगर निगम के मेयर पद पर कांग्रेस पार्टी के नीरज यादव से कड़ी चुनौती मिलेगी. नीरज यादव मानेसर गांव के निवासी हैं और उनका परिवार इलाके में प्रभावी है. नीरज के चाचा राव श्रीकृष्ण जिले के पहले जिला परिषद चेयरमैन रह चुके हैं, जिनका इलाके में अच्छा खासा प्रभाव है. नीरज यादव 2008 से कांग्रेस पार्टी से जुड़ें हुए हैं और उन्होंने पार्टी के संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नीरज यादव की छात्र राजनीति में भी सक्रियता रही है और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के प्रभारी के रूप में काम किया है. इसके अलावा नीरज यादव ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए मजबूत भूमिका निभाई है, जिससे पार्टी हाईकमान में उनकी अच्छी पकड़ है. कांग्रेस ने उन्हें मानेसर नगर निगम के मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- Weather: फिर शुरू होगा बारिश का दौर और इस दिन खत्म, जानें हरियाणा का वेदर अपडेट

मानेसर नगर निगम पर एक नजर
मानेसर नगर निगम में कुल 20 वार्ड हैं और मेयर पद ओपन रखा गया है. मानेसर नगर निगम के मतदाताओं की संख्या 1,31,757 है और यहां 69 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस नगर निगम चुनाव में सुंदरलाल सरपंच और नीरज यादव के बीच सीधा मुकाबला होगा, जिससे यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है.

Read More
{}{}