Julana municipal elections: भाजपा की राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा ने रविवार को हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विनेश ने महिला होने का अनुचित लाभ उठाकर और जनता से गलत वादे कर चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि अगर वह पहले जुलाना आतीं, तो शायद यह सीट भाजपा नहीं हारती.
रेखा शर्मा का यह बयान आगामी नगरपालिका चुनावों के संदर्भ में आया. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आगामी नगरपालिका चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट दें. वह ब्राह्मण धर्मशाला में भाजपा के नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा के समर्थन मेंप्रबुद्धजनों के साथ संवाद कर रही थीं. इस दौरान रेखा शर्मा ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को 'ट्रिपल इंजन' बनाने का आह्वान किया.
राजनीति में आने के लिए विनेश ने बोला झूठ
रेखा शर्मा ने जुलाना से कांग्रेस विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि एक खिलाड़ी को हमेशा खिलाड़ी ही रहना चाहिए, लेकिन विनेश ने राजनीति में प्रवेश करने के लिए झूठी कहानी बनाई. भाजपा ने हमेशा विनेश का साथ दिया, लेकिन उन्होंने झूठे वादे कर चुनाव में जीत हासिल की. रेखा शर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा जुलाना में नगरपालिका चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस कार्यक्रम में जींद जिला अध्यक्ष तेजिंदर ढुल, जुलाना के मंडल अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Haryana: जींद में फटी जमीन और घरों के आगे बन गई 40 फीट गहरी खाई, जान बचाकर भागे लोग
12 मार्च को आएगा चुनाव परिणाम
इस बार हरियाणा निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 2 मार्च को होगा, जबकि दूसरे चरण में पानीपत नगर निगम के लिए 9 मार्च को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 12 मार्च को होगी.
8 नगर निगम और 4 नगर परिषद के लिए होगी वोटिंग
इस बार चुनाव में 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद, और 21 नगर पालिकाएँ शामिल हैं. इसके अलावा, अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर पद के लिए उपचुनाव होंगे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि लोगों में उत्साह और जोश से साफ है कि बीजेपी को एकतरफा जीत मिल सकती है.