trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02671389
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Nikay Chunav: अंबाला में EVM सुरक्षा पर सवाल, CCTV कैमरे की खराबी के कारण बढ़ा तनाव

Haryana Nikay Chunav News: 2 मार्च को अंबाला छावनी में हुए निकाय चुनाव के बाद एसडी कॉलेज में काउंटिंग के लिए EVM मशीनों को रखा गया था. गुरुवार सुबह कुछ आजाद प्रत्याशियों द्वारा एसडी कॉलेज में लगे CCTV कैमरे खराब होने की जिला प्रशासन को शिकायत की गई.

Advertisement
Haryana Nikay Chunav: अंबाला में EVM सुरक्षा पर सवाल, CCTV कैमरे की खराबी के कारण बढ़ा तनाव
Zee Media Bureau|Updated: Mar 06, 2025, 03:47 PM IST
Share

Ambala News: 2 मार्च को अंबाला छावनी में निकाय चुनाव संपन्न हुआ, जिसके बाद EVM मशीन को एसडी कॉलेज में रखा गया. वहीं अब कुछ आजाद प्रत्याशियों ने EVM मशीन की सिक्योरिटी में लगे CCTV कैमरे खराब  होने की शिकायत अंबाला के SDM को दी है. शिकायत मिलने के बाद  नायब तहसीलदार, रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया तो पता चला कि 10 नंबर कमरे की तार हिल गई थी, जिसके कारण CCTV कैमरा खराब हुआ. 

क्या है पूरा मामला? 
बता दें कि 2 मार्च को अंबाला छावनी में हुए निकाय चुनाव के बाद एसडी कॉलेज में काउंटिंग के लिए EVM मशीनों को रखा गया था. यहां पुलिस की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था थी. गुरुवार सुबह कुछ आजाद प्रत्याशियों द्वारा एसडी कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने की जिला प्रशासन को शिकायत की गई. कुछ प्रत्याशी तथा उनके समर्थक भी एस डी कॉलेज में पहुंच गए और कैमरे खराब होने पर विरोध जतावे लगे. 17 नंबर वार्ड से चंद्र छिब्बड़ ने बताया कि जब वह सुबह यहां पर आए तो उन्हें पता चला कि एसडी कॉलेज में EVM की सुरक्षा के लिए लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, लेकिन बाहर सिक्योरिटी के जवान मोस्तेद पाए गए.वहीं इसके बारे में उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंबाला को इसकी शिकायत की. अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि इन कमरों को ठीक किया जाए तथा उनकी बैकअप रिकॉर्डिंग उन्हें चेक कराई जाए.

ये भी पढ़ें- Sonipat News: सोनीपत के 36 गांवों में चलेगा बुलडोजर, जल्द हटाए जाएंगे अवैध कब्जे

3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई EVM मशीन 
सूचना मिलते ही अंबाला छावनी के नायब तहसीलदार तथा रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने कैमरा रिपेयर मैकेनिक को बुलाकर खराब पड़े 10 नंबर कैमरे को सही करवा. मीडिया से बातचीत करते हुए अंबाला के SDM ने बताया कि उन्हें इसकी शिकायत मिली थी और उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि तेज हवा के कारण एक कमरे का कनेक्शन लूज हो गया था. इस कारण वे बंद हो गया था. शिकायत मिलने पर CCTV कैमरा रिपेयर करवा गया. SDM ने बताया कि जहां गिनती के लिए ईवीएम मशीन रखी है गई है. वहां पुलिस की 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था बरकरार है. यहां किसी प्रकार की कोई भी छेड़खानी नहीं हो सकती है. 

Input- AMAN.KAPOOR

Read More
{}{}