Haryana News: हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने गुरुवार को 7 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान ने इस निष्कासन की घोषणा की. इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है.
ये नेता हैं शामिल
fउदय भान के अनुसार, हाल ही में नगर निगम चुनाव (2025) के दौरान कुछ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की रिपोर्टें मिली थीं, जिसके बाद पार्टी ने यह कड़ा कदम उठाया. जिन 7 नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें तरलोचन सिंह, अशोक खुराना, प्रदीप चौधरी, मधु चौधरी, राम निवास रारा, हरविंदर और राम किशन सेन शामिल हैं.
तरलोचन सिंह जो पहले करनाल में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे ने BJP में शामिल होने का फैसला किया था. अन्य नेता जैसे अशोक खुराना, कांग्रेस में रहते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब कांग्रेस हरियाणा में आगामी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. प्रदेश अध्यक्ष उदय भान इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले,आयुष्मान योजना को मिली हरी झंडी
एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया-लता रानी
हाल ही में उन्होंने फरीदाबाद में कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी लता रानी और अन्य उम्मीदवारों के साथ बैठक की, जहां चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. उदय भान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी इस बैठक की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और चुनाव में जीत के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया.