Haryana News: हरियाणा में 10वीं कक्षा का परिणाम आज यानी 17 मई को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया. दो दिन बाद HBSE ने क्लास 10th का रिजल्ट आखिरकार घोषित कर ही दिया. रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. क्या आप पता है अच्छे नंबर लाने से आपको मोटी स्कॉलरशिप भी मिल सकती है? हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिक परिवारों के होनहार बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए एक विशेष योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत छात्रों को उनकी 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के आधार पर ₹21,000 से ₹51,000 तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है.आइए जानते हैं कैसे.
क्या है योजना?
यह योजना "निर्माण कामगार मेधावी छात्र प्रोत्साहन राशि योजना" है. इस योजना का संचालन राज्य का श्रम विभाग करता है. इसका लाभ केवल उन छात्रों को मिलता है, जिनके माता या पिता हरियाणा में पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं.
किसे मिलेगी स्कॉलरशिप?
1- निर्माण कामगार मेधावी छात्र प्रोत्साहन राशि योजना का फायदा उन्हीं बच्चों को मिलेगा जिनके माता/पिता 1 साल से ज्यादा समय से पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं.
2- इस योजना का लाभ श्रमिक की मृत्यु के बाद भी उनके बच्चों को मिल सकता है
3- इस योजना का लाभ 3 बेटियों या 2 बेटों तक सीमित है.
4- इसके लिए छात्र को 10वीं या 12वीं में कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य है.
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?
90% या अधिक ₹51,000
80% या अधिक ₹41,000
70% या अधिक ₹31,000
60% या अधिक ₹21,000
बता दें कि ये पैसे सीधे छात्र के बैंक खाते में फिक्स डिपॉजिट के रूप में जमा की जाती है.
कैसे करें आवेदन?
1- इसके लिए आवेदन अंत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सकता है.
2- आप अटल सेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
3- रजिस्ट्रेशन के समय एक शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें छात्र के प्राप्तांक का उल्लेख होगा.
आवेदन शुल्क:
इसके लिए आपतो 25 ₹ रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा.
5₹ प्रति माह – सदस्यता शुल्क
10₹– सेवा शुल्क
10₹ – अटल सेवा केंद्र से फॉर्म जमा करने की फीस
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
1- निर्माण श्रमिक का पंजीकरण प्रमाण पत्र और ID
2- छात्र की मार्कशीट (10वीं/12वीं)
3- आधार कार्ड (छात्र और श्रमिक दोनों)
4- आवास प्रमाण पत्र
5- पासपोर्ट साइज फोटो
6- छात्र का बैंक डिटेल
7- मोबाइल नंबर
8- शपथ पत्र
9- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
10- कार्य प्रमाण-पत्र (स्लिप)
कैसे मिलेगा पैसा?
आवेदन की जांच के बाद, सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर स्कॉलरशिप की राशि छात्र के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है. इसको कंफर्म SMS के माध्यम से किया जाता है.