trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02684556
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Surajkund Mela: अब साल में एक बार नहीं बल्कि दो बार लगेगा सूरजकुंड मेला, जानें कब-कब होगा आयोजित

अब हरियाणा में वर्ष में दो बार सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा. यह निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है, जिससे स्थानीय शिल्पियों और कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जा सकेगा.

Advertisement
Surajkund Mela: अब साल में एक बार नहीं बल्कि दो बार लगेगा सूरजकुंड मेला, जानें कब-कब होगा आयोजित
Deepak Yadav|Updated: Mar 18, 2025, 09:59 AM IST
Share

Surajkund Mela: अब हरियाणा में वर्ष में दो बार सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा. यह निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है, जिससे स्थानीय शिल्पियों और कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जा सकेगा. यह मेला दीवाली के दौरान आयोजित किया जाएगा, जो सात से 10 दिन तक चलेगा.

पिछले साल 2023 में किया गया था दिवाली मेले का आयोजन 
इस बार दीवाली मेले का स्वरूप कुछ अलग होगा. पिछले वर्ष 2023 में 3 से 10 नवंबर तक दीवाली मेला आयोजित किया गया था, लेकिन 2024 में इसे नहीं लगाया जा सका. अब फिर से मेले के आयोजन की घोषणा की गई है. इस अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. सूरजकुंड मेले में दिल्ली और हरियाणा के कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी. सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें देश-विदेश के शिल्पियों और कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है. इस वर्ष, 38वें सूरजकुंड मेले में 42 देशों के 648 हुनरमंद शिल्पकार शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ेंDelhi Weather: दिल्लीवासी हो जाए तैयार, अब पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें कैसा रहेगा मौसम

इस बार मेले में बिम्सटेक के 7 देशों को बनाया गया था भागीदार
इस बार मेले में बिम्सटेक के सात देशों को भागीदार बनाया गया था. बिम्सटेक में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका शामिल हैं. इस वर्ष पहली बार दो राज्यों- ओडिशा और मध्यप्रदेश को 'थीम स्टेट' बनाया गया था, जो मेले की विविधता को बढ़ाता है. हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से मेले के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन और मेट्रो स्टेशन पर सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री शुरू की थी. इससे मेले में आने वाले लोगों को सुविधा होगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}