trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02695147
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Cyber Crime: साइबर ठगी का भंडाफोड़, 13 अलग-अलग टीमों ने 15 ठगों को किया गिरफ्तार

Cyber Crime News: हरियाणा के नूंह  पुलिस की अलग-अलग 13 टीमों के साथ मिलकर  15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.  इतना ही नहीं असल पहचान छुपाकर मोबाईल से लोगों को धमकी देते थे और फर्जी खाते में लोगों से पैसे डलवाकर ठगी करते थे.

Advertisement
Cyber Crime: साइबर ठगी का भंडाफोड़, 13 अलग-अलग टीमों ने 15 ठगों को किया गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Mar 26, 2025, 04:04 PM IST
Share

Nuh News: नूंह पुलिस की अलग-अलग 13 टीमों ने विशेष अभियान के तहत 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 24 फर्जी सिम कार्ड के अलावा कई सामान बरामद किए गए हैं. वहीं पकड़े गए साइबर ठगों के पास से असम के फर्जी सिम कार्ड मिले हैं.

क्या है पूरा मामला? 
वहीं नूंह पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को विशेष अभियान के तहत 13 अलग-अलग टीमों के साथ इन आरोपियों पर कार्रवाई की. इन सभी को गांव नल्हड मैडिकल-बडोजी रोड़, नूंह-होडल रोड मुंबई-वडोदरा एक्सप्रैस वे के पुल के नीचे, शिकरावा रोड आकेडा, दिल्ली-अलवर रोड जाटका शिशवाना मोड़, नूंह-तावडू रोड, सालाहेडी मोड नूंह, खेडली कंकर मोड नजदीक के.एम.पी. पुल और मढीराजा सुखी नहर आदि ठिकानों से गिरफ्त में लिया है. मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर सस्ते सुट बेचने, नटराज पैंसिल के नाम पर जॉब देने, गाय-भैस बेचने के नाम पर, नकली क्रैडिट का मैसिज भेजकर एवं सस्ते टायर इत्यादि का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी करते थे. 

ये भी पढ़ें- कैथल स्पा सेंटर में पुलिस की रेंड, पकड़ी गई चार लड़कियां और तीन लड़के

इतना ही नहीं असल पहचान छुपाकर मोबाईल से लोगों को धमकी देते थे और फर्जी खाते में लोगों से पैसे डलवाकर ठगी करते थे. आरोपियों की पहचान सौयब पुत्र सोहराब निवासी बडोजी, वारिस पुत्र शहीदा निवासी अलावलपुर, नसीम ,हसीन खान, लुकमान, आलिम पुत्र, हाकम, फैसर अली, सौहेल खान पुत्र सलीम निवासी रैवासन, आशिक पुत्र हबीब, साहिल पुत्र शौकत अली, सहयार कटारिया के रुप में हुई है.  नूंह पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 12 अलग-अलग मामलें दर्ज करके इनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड के अतिरिक्त अन्य सामान बरामद किया है. सभी आरोपियों को न्यायलय में पेशकर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया हैं. नूंह पुलिस की ओर से आम जनता को सतर्क रहने और इस तरह के झांसे में न आने एवं साईबर ठगी होने पर तुरंत साईबर हैल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करने बारे सलाह दी गई है.

Input- ANIL MOHANIA

Read More
{}{}