Haryana News: करनाल के ऊंचा समाना गांव में एक हत्या का मामला सामने आया है, जहां सोनू नामक व्यक्ति का शव उसके पशुओं के बाड़े में खून से लथपथ पाया गया. ऐसा अनुमान जताया जा रहे हैं कि हत्या किसी अज्ञात हथियार से की गई है. मृतक हर रात की तरह बाड़े में सोया हुआ था और आज सुबह उसका बेटा जब भैंस का दूध निकालने आया, तो उसने अपने पिता को मृत पाया.
सोनू के बेटे ने जब अपने पिता को इस हालत में देखा, तो उसकी चीख निकल गई. आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और स्थिति को देखकर दंग रह गए. पुलिस और एफएसएल की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन थाना प्रभारी गौरव पुनिया भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. इसके साथ ही, पुलिस ने मृतक के परिवार, पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि सोनू के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: हमबिस्तर होने के बाद महिला अपने शिकार से ऐंठती थी मोटी रकम, सौदेबाज पति संग गिरफ्तार
मृतक के परिवार ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. मृतक के भाई ने बताया कि पहले भी उनके भाई का किसी से झगड़ा हुआ था. रात को 3-4 लोग बाइक पर सवार होकर उनके घर के बाहर चक्कर काट रहे थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या किसने की और इसमें कितने लोग शामिल थे. साथ ही, यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि हत्या में किस हथियार का प्रयोग किया गया. परिवार वालों के बयानों को दर्ज किया जा रहा है और शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
Input: KAMARJEET SINGH