trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02696383
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: गन कल्चर, हरियाणवी गानों में अश्लीलता के विरोध में उतरी फोगाट खाप, कार्रवाई की उठी मांग

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मीटिंग में गन कल्चर, हरियाणवी गानों में अश्लीलता पर रोक लगाने, लव मैरिज, लीव इन रिलेसनशीप कई मुद्दों को लेकर मंथन किया गया.

Advertisement
Haryana News: गन कल्चर, हरियाणवी गानों में अश्लीलता के विरोध में उतरी फोगाट खाप, कार्रवाई की उठी मांग
Zee Media Bureau|Updated: Mar 27, 2025, 03:33 PM IST
Share

Charkhi Dadri News: गन कल्चर व अश्लीलता फैलाने वाले हरियाणवी गानों के विरोध में सर्वजातिय फोगाट खाप भी उतर आई है. खाप पदाधिकारियों ने मीटिंग में मंथन करते हुए गन कल्चर व अश्लीलता फैलाने वाले सभी कलाकारों के गानों पर रोक लगाने की सरकार से मांग की. साथ ही लव मैरिज, लीव इन रिलेसनशीप समेत कई मुद्दों के खिलाफ मंथन किया गया. इस दौरान खाप ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार संज्ञान लेगी तो खापें धन्यवाद करेंगी, अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत खापें एकजुट होकर बड़े स्तर पर फैसले लेंगी. 

चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मीटिंग में गन कल्चर, हरियाणवी गानों में अश्लीलता पर रोक लगाने, लव मैरिज, लीव इन रिलेसनशीप कई मुद्दों को लेकर मंथन किया गया. मीटिंग में पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मुद्दों पर सहमति देते हुए सरकार से एक्शन लेने की मांग की गई. खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप का मकसद समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के अलावा समाज में फैलती अराजकता को खत्म करने का है. जिस तरह से गन कल्चर व अश्लीलता के हरियाणवी गानों का प्रचलन है, उससे युवा वर्ग भटक रहा है. ऐसे गाने चलाने वाले सभी कलाकारों पर जुर्माना समेत ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: Delhi Budget Session: मंदिरों के पास मीट की दुकानें बंद होंगी या राजनीति गर्माएगी? विधानसभा में उठा बड़ा मुद्दा

वहीं कलाकारों को भी आपस में लड़ने की बजाये कोर्ट में जाए. खाप प्रधान ने कहा कि फोगाट खाप गन कल्चर व अश्लीलता गाने वाले किसी कलाकार के पक्ष में नहीं है. खाप पंचायतें गन कल्चर व अश्लीलता, लव मैरिज, लीव इन रिलेसनशीप सहित कई मुद्दों के खिलाफ हैं. सरकार को अश्लीलता पर रोक लगानी चाहिए और बड़े स्तर पर एक्शन लें. अगर सरकार खाप पंचायतों के मुद्दों पर कोई संज्ञान नहीं लेती है तो खाप पंचायतें एकजुट होकर कड़े फैसले लेंगी. 

Input: Pushpender Kumar

Read More
{}{}