Haryana News: हरियाणा में पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए उन जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया जहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासी छिपे हुए थे. यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और देश में रह रहे घुसपैठियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से की गई. बुधवार को एएसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में सिटी थाना पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में बसे झुग्गी क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने वहां रहने वाले लोगों से पूछताछ की और उनकी पहचान संबंधी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस को आशंका थी कि कई लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहे हैं. इसलिए दस्तावेजों की गहराई से जांच की जा रही है. यदि जांच में किसी की आईडी या अन्य कागजात नकली पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें देश से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी. भारत-पाक के बीच हालिया तनाव के माहौल और देश की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. इसी के चलते अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों खासकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि झुग्गियों में रह रहे प्रवासियों की पहचान को लेकर पूछताछ और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान देश की सुरक्षा से जुड़ा है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने जिन लोगों के दस्तावेज लिए हैं उनकी प्रामाणिकता की जांच के बाद ही अगली कार्रवाई होगी. यदि वे कानूनी रूप से भारत में नहीं रह रहे हैं, तो उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
इनपुट- पुष्पेंद्र
ये भी पढ़िए- मेरी पाकिस्तान में शादी करवा दो, ज्योति ने ISI अफसर से हुई चैट में जताई थी इच्छा