Liquor Smuggling: फतेहाबाद पुलिस ने शराब की तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक गैस टेंकर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है, जो पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने गैस टेंकर से लगभग 11,000 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की हैं. यह शराब 970 बॉक्स में भरी हुई थी, जिसकी कुल कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है. इस मामले में पुलिस ने टैंकर के चालक को भी गिरफ्तार किया है, जो इस तस्करी में शामिल था.
टैंकर के कागजात भी पाए गए संदिग्ध
गैस टेंकर से शराब की तस्करी की यह घटना हैरान करने वाली है. पुलिस ने बताया कि टैंकर के कागजात भी संदिग्ध पाए गए. टैंकर पर लिखे नंबर और उसकी आरसी पर लिखे नंबर तो समान थे, लेकिन टैंकर की चेसिस और इंजन नंबर अलग-अलग थे. ऐसे में या तो टैंकर चोरी का हो सकता है या फिर आरसी फर्जी हो सकती है. डीएसपी हेडक्वार्टर जयपाल सिंह ने बताया कि टोहाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शराब से भरा टेंकर इलाके से गुजरने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और आने-जाने वालों की चेकिंग शुरू की.
ये भी पढ़ें: रोहतक में SDM ने की वेयर हाउस पर छापेमारी, 770 सरसों के बैग में मिली मिलावट
चालक से पूछताछ जारी
गांव समैण के समीप जब पुलिस ने गैस टेंकर को रोका और चालक से पूछताछ की, तो शराब तस्करी का खेल खुल गया. पुलिस ने गैस टेंकर को कटर के माध्यम से कटवाकर उसमें से भरी शराब को निकाला. फतेहाबाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने चालक से पूछताछ जारी रखी है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है ताकि तस्करी के इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
Input: Ajay Mehta