Ambala Crime News: अंबाला छावनी में सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है. छावनी के महेशनगर थाने के दो पुलिसकर्मियों पर एक रिक्शा चालक को पीटने और फिर उसकी मौत के गंभीर आरोप लगे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में पुलिसकर्मियों को निर्दोष बताकर पोस्टमार्टम करवाने और मामले की जांच करने की बात कर रही है. मगर प्रत्यक्षदर्शी और परिजन पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
अंबाला छावनी में बुधवार को सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली खाकी पर एक बारी फिर गंभीर आरोप लगे हैं. मामला अंबाला छावनी के गोविंद नगर में एक रिक्शा चालक की मौत से जुड़ा है. महेश नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों पर एक रिक्शे वाले को पहले थप्पड़ मारने और फिर उस पर पानी गेरने का आरोप लग रहा है, जिससे उसकी मौत हो गई.
रिक्शा चालक के भाई ने बताया कि उसका भाई गोविंद नगर में निजी अस्पताल के सामने खड़ा था कि वहां पर महेश नगर थाने के दो मुलाजिम आए और उसे मारने लगे और फिर उसपर पानी गेर दिया, जिसके बाद उसके भाई की मौत हो गई. मृतक के भाई ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाए कि वे जबरदस्ती उसके भाई का शव बिना उसकी इजाजत के अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में ले गए. परिजनों ने इस पूरे मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Delhi: होली से पहले बदरपुर में एक परिवार ने किया सुसाइड, मां और बेटियों ने खाया जहर
जिस समय यह घटना हुई, तब वहां पास में ही बाबू सोनकर नाम का व्यक्ति खड़ा था. बाबू ने बताया कि वह और उसके बच्चे उस समय वहीं खड़े थे, जिस समय पुलिसकर्मी ने रिक्शा चालक को पहले थप्पड़ मारें और फिर उसके ऊपर पानी गेर दिया, जिसके बाद रिक्शा चालक अपने रिक्शा पर ही गिर गया.
पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ महेशन गर सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की कार्रवाई में जुट गए. SHO अजीत ने परिजनों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कंप्लेंट की थी कि सोहन लाल रोजाना शराब पीकर उनके अस्पताल के पास बाहर खड़ा होता है, जिसके बाद जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने सोहन लाल को समझाने की कोशिश की, मगर वो शराब के नशे में था.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला छावनी के नागरिक हस्पताल में रख दिया है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
INPUT: AMAN KAPOOR