Haryana Punjab Water Dispute: पिछले काफी समय से चले आ रहे हरियाणा-पंजाब के बीच पानी विवाद के बाद BBMB से हरियाणा के लिए पानी छोड़ दिया गया है.
BBMB के पानी पर हरियाणा-पंजाब के विवाद दौरान पंजाब सरकार की पुलिस फोर्स लगाए जाने के बाद केंद्र सरकार का सख़्त कदम उठाया. भाखड़ा डैम की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी किए कि अब भाखड़ा डैम की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जिम्मे होगी.
भाखड़ा डैम की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने CISF के 296 पदों को मंजूरी दी थी. सुरक्षा के लिए 8 करोड़ 59 लाख की राशि केंद्र ने आवंटित की है. इसके साथ ही केंद्र ने भाखड़ा डैम पर सीआईएसएफ सुरक्षा बलों के रहने, संचार और आने-जाने की व्यवस्था और अन्य जरूरी सहूलियतें करने के भी दिए निर्देश है.
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद के दौरान पंजाब सरकार ने डैम पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी. बीबीएमबी के अध्यक्ष जब पानी रिलीज करने गए थे तो उन्हें बंधक बना लिया गया था. इसको लेकर केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया. अब से भाखड़ा डैम की सुरक्षा CISF के हाथों में हैं.
इसके लंबे विवाद के बाद अगले सर्कल के लिए भाखड़ा बांध से हरियाणा के लिए पानी छोड़ दिया गया है. वहीं BBMB के पानी विवाद मसले पर गुरुवार को हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी.