Charkh Dadri News: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई बारिश व आगामी दिनों में होने वाली बारिश के बाद भी मंडी प्रशासन नहीं जागा. वहीं मंडियों में पड़ा करीब हजारों क्विंटल सरसों व गेहूं काअनाज खुले आसमान में बर्बाद होने की कगार पर है. बारिश के कारण अब तक अनाज मंडी में खुले आसमान में पड़ा अनाज 20 प्रतिशत तक खराब हो गया. आढ़तियों का कहना है कि उठान नहीं होने से सरकार द्वारा आढ़तियों और किसानों को नुकसान हो रहा है.
सरसों व गेहूं 10-20 प्रतिशत तक बर्बाद
दें कि मौसम विभाग द्वारा आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके दादरी जिला की अनाज मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं व सरसों का न तो उठान किया गया और न ही उसे ढकने के कोई पुख्ता प्रबंध किए. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मंडियों में पड़ी सरसों व गेहूं की 10 से 20 प्रतिशत तक भीगने से बर्बाद हो गई है.
खरीद बंद करने पर आढ़तियों व किसान परेशान
मंडी के पूर्व प्रधान रामकुमार रिटोलिया व आढ़ती विनोद गर्ग ने कहा कि उठान धीमा होने के कारण खुले में अनाज पड़ा है. बारिश के कारण कुछ अनाज खराब हुआ है, जिससे आढ़तियों को नुकसान हो रहा है. वहीं खरीद बंद करने पर आढ़तियों व किसानों को परेशानियां का सामना करना पड़ हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से व्यापार बंद होने का दिल्ली के बाजारों पर असर, इन चीजों के बढ़े दाम
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने हरियाणा में 7 मई कर आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. वही कई जिलों में बीती रात को भी तेज बारिश हुई और सोमवार को भी कई जिलों में बारिश से मौसम सुहावना रहा. मगर इस बारिश ने किसानों और आढ़तियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Input: Pushpender Kumar