trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02781084
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Rain: तूफानी बारिश से टूटे पेड़ और गिरे बिजली के पोल, कई मार्ग बंद और गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Haryana Rain: हरियाणा में शनिवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. कई जिलों में बारिश के साथ आंधी चली, जिससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे रास्ते बंद हो गए. तो वहीं बिजली के पोल गिरने से बिजली भी गुल हो गई. 

Advertisement
Haryana Rain: तूफानी बारिश से टूटे पेड़ और गिरे बिजली के पोल, कई मार्ग बंद और गाड़ियां क्षतिग्रस्त
Renu Akarniya|Updated: May 31, 2025, 06:40 PM IST
Share

Haryana Rain: कड़कड़ाती गर्मी के बीच शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस दौरान हरियाणा के दादरी में कई मार्गों पर पेड़ टूटने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गया. साथ ही बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है. इस कारण लोगों को राहत के साथ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. 

बता दें कि शनिवार दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ और जिले में तेज आंधी व बारिश आई. बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा बना रहा. वातावरण से तपिश गायब रही. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौजूदा गर्मी सीजन में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा है. तेज आंधी के कारण जुई-ढिगावा रोड़, बाढड़ा व चरखी दादरी शहर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ टूटकर गिर गए. सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. वाहन चालक खेतों से अपने वाहनों को लेकर जाते हुए नजर आए.

वहीं एक कार पर पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा बिजली के पोल पर पेड़ गिरने से पोल भी टूट गए है. डांडमा निवासी जितेंद्र व कारीमोद निवासी सचिन ने बताया कि तेज आंधी व बारिश से रोड के बीचों-बीच पेड़ टूटने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. कई मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानियां हुई. उन्होंने सड़क से शीघ्र पेड़ हटवाने की मांग की ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अगले 2 घंटे में तूफान और ओले का अलर्ट, इस दिन मानसून देगा दस्तक

Input: Pushpender Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}