Rewari Fire News: हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कूलर बनाने वाली एमपीपीएल कंपनी में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए रेवाड़ी, बावल, कोसली, धारूहेड़ा, गुरुग्राम और राजस्थान के भिवाड़ी से 24 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. कंपनी आग इतनी भीषण लगी थी कि चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया है. आग की लपटे काफी दूर से देखी जा सकती थी. फिलहाल दमकल कर्मचारियों ने स्थिति को काबू में कर लिया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
कूलर बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग
धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा स्थित कूलर बनाने वाली एमपीपीएल कंपनी परिसर में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई. आग बुझाने के लिए रेवाड़ी, बवाल, धारूहेड़ा, गुरुग्राम व भिवाड़ी समेत कई जिलों से 24 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी. बता दें कि धारूहेड़ा में एमपीपीएल कंपनी कूलर बनाने, मशीनों के स्पेयर पार्ट्स बनाने का कार्य करती है. सुबह कंपनी परिसर में भयंकर आग लग गई.
ये भी देखें: कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं
हरियाणा समेत राजस्थान से आई दमकल की गाड़ियां
आग लगने की सूचना से रेवाड़ी, बावल, कोसली, धारूहेड़ा, गुरुग्राम और राजस्थान के भिवाड़ी से 24 से ज्याजा फायर स्टेशन को सूचना दी गई. वहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में लग गई. आग कैसे लगी इसके कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दमकल अधिकारी ने बताया कि दूसरी कंपनियों में आग फैल सकती थी, लेकिन दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. काफी हद तक मशीनों को भी बचाया गया है, लेकिन प्लास्टिक का समान जलकर राख हो गया.
Input: Naveen