Rewari News: नोएडा में इंजीनियर मोहित यादव और बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था और इसके बाद मौत को गले लगा लिया था. पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने का एक और मामला रेवाड़ी से सामने आया है. यहां क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर नीरज फेसबुक पर 35 मिनट का वीडियो अपलोड कर लापता हो गए. वीडियो में डॉक्टर ने पत्नी सुचिता अरोड़ा पर कई गंभीर आरोप लगाए.
डॉक्टर नीरज ने 17 अप्रैल की शाम 6 बजकर 9 मिनट पर यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इधर नारनौल निवासी डॉ सुचिता अरोड़ा ने लापता पति डॉ नीरज द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए अलग ही कहानी बयां की.
डॉ नीरज ने वीडियो में कहा कि पत्नियां अब सिर्फ पैसे के लिए होती हैं. उसने लव कम अरेंज मैरिज की थी. मगर पत्नी ने रोहतक से उसका घर छुड़वा दिया. वह पत्नी के साथ नारनौल में रहने लगा. यहां भी उसकी सास उसके घर में दखलअंदाजी करती रही. दोस्तों ने भी उसे खूब लूटा. उसने मरने की भी कोशिश की, लेकिन सुसाइड नहीं कर सका. उसके जीवन में अब कुछ नहीं बचा, वह पूरी तरह से टूट चुका है. इतना ही नहीं डॉक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग की कि पुरुषों के लिए भी प्रताड़ना को लेकर कोई कानून बनाया जाए.
पति पर पांच बार अबॉर्शन कराने का आरोप
डॉ नीरज कि पत्नी डॉक्टर सुचिता अरोड़ा सरकारी अस्पताल में आयुर्वेद की डॉक्टर हैं. उनका कहना है कि पति द्वारा लगाए जा रहे आरोप झूठे और मनगढंत हैं. उसका पति शराबी और ब्लैकमेलर है. वह और उसका परिवार छोटी-छोटी चीजों को लेकर मुझे परेशान करते हैं. पूरा परिवार उसका साथ देता है. उन्होंने उसका पांच अबॉर्शन भी करवाया. उसकी सोने की ज्वेलरी भी ले ली. सुचिता ने कहा कि जब कभी पति को जरा सी कोई बात कह देती तो दो-तीन दिन तक घर नहीं आता था.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारी, ये है उनकी मांग
पति को बताया अय्याश
पत्नी ने कहा कि शादी होने के बाद से वह कर्ज ले रहा है और बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमता है. पूरे दिन शराब के नशे में रहता है और टोकने पर मारपीट करता है. वह बहुत बड़ा अय्याश किस्म का आदमी है, मगर सास-ससुर उसको विश्वास दिलाते रहे कि वह ठीक हो जाएगा. इस साल 26 फरवरी को ही रेवाड़ी थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट देकर आई थी कि वो मुझे परेशान करता है. उसका पूरा परिवार भी उसका साथ देता है. 2016 में नीरज के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत भी की थी. उसने बताया कि उसके पति के कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध है और वह हमेशा मेरे नाम से कर्ज लेता रहता था. उन्होंने कहा कि वह उस पर कोई भी झूठा आरोप लगा सकता है .
Input: Pradeep Sharma