Mahendragarh News: शहर के सड़को की जर्जर हालत है. 15 साल से रोड नहीं बनाए जा रहे. सड़कों पर पड़ी रोडियों से दुकानों के शीशे टूट रहे, जिससे लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं और आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा. बारिश में शहर के हालत ओर भी बदतर हो जाते हैं. लोगों को कहना है कि नगर पालिका सुधार नहीं कर रही. वहीं नगर पालिका चेयरमैन का दावा है कि जल्द ही शहर की सड़कें चकाचक होगी.
एक ओर जहां प्रशासन और सरकार की ओर से विकास के लंबे चौड़े दावे किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर शहर की सड़कों पर नजर डाली जाए तो यहां की खस्ताहाल सड़कें कुछ और ही बयां कर रही हैं. महेंद्रगढ़ में शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं. शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला 11 हट्टा बाजार की सड़क की हालत बहुत ही जर्जर है. दो किलोमीटर लंबे इस रोड़ में एक फुट गहरे गड्डे बने हुए हैं. कई जगह 50 मीटर तक रोड ही दिखाई तक नहीं देता. इसके अलावा शहर के सिनेमा रोड, सिविल अस्पताल रोड, रेलवे रोड़ की हालत भी कुछ ऐसी है. लगभग तीन साल पहले बने सिनेमा रोड छह महीने बाद ही टूट गया था. उस समय नगर पालिका भंग हो गई थी और इसका चार्ज तत्कालीन एसडीएम के पास था. इस रोड में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत भी की हुई है और जिसकी विजिलेंस टीम सैंपलिंग भी कर चुकी है. सैंपलिंग के एक साल बीतने के बाद अभी तक उसकी कोई रिपोर्ट नहीं आई है. सड़कों की हालात को देखते हुए शहरवासी काफी परेशान हैं और उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन और अधिकारियों से जल्द से जल्द रोड बनाने की मांग की है.
हट्टा बाजार के दुकानदार महेश शर्मा ने कहा कि 15 साल पहले यह रोड बनाया गया था. अब यह रोड जर्जर हो चुका है. तीन महीने पहले रोड़ी बिछाए गई थे. अब भी उछलकर दुकानों के शीशे पर लग रहे हैं, जिससे उनको नुकसान हो रहा हैं. वहीं निवासियों का कहना है कि15 साल से रोड टूटा है. लोगों को चलने-फिरने में परेशानी आती है और गिरकर चोटिल हो जाते हैं. शहर की इस हालत को देखते हुए चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
वहीं सिनेमा रोड स्थित संघर्ष प्रिंटिंग प्रेस मालिक दीपक ने बताया कि एक साल पहले रोड बनाया गया था, जो कुछ दिनों बाद ही टूट गया था. इस रोड की सैंपलिंग भी हुई, मगर अभी तक भी उस पर कोई रिपोर्ट नहीं आई. यह रोड शहर का सबसे बिजी रोड है.
ये भी पढे़ं: हरियाणा में जींद के नागरिक अस्पताल में एक महिला ने 3 बच्चों को दिया एक साथ जन्म
एक दुकानदार का कहना है कि उसकी रेलवे रोड पर जनरल स्टोर है. पूरे दिन यहां धूल उड़ती है. आंखों में परेशानी समेत कई बीमारी फैलने का खतरा है. उन्होंने कहा कि मात्र 200 मीटर का यह रोड नगरपालिका से नहीं बनाया जा रहा. नगर पालिका से इसकी मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
इस मामले को लेकर नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि शहर में जितने भी जर्जर हालात में रोड हैं, उनके टेंडर पास किए जा चुके हैं और कुछ सड़कों पर काम शुरू हो चुका है और कुछ पर बहुत जल्द शुरू हो जाएगा. 11 हट्टा बाजार रोड की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. अभी बिजली के खंभे हटने हैं. जैसे ही बिजली विभाग खंभे हट जाएंगे तो उस पर काम शुरू कर देंगे.
Input: Pradeep Sharma