Kaithal Accident News: कैथल में जखोली से किछाना वाली सड़क पर हरियाणा रोडवेज की बस खेतों में जा गिरी. जिससे 10-12 सवारियां घायल हो गई. कैथल में 1 महीने में यह दूसरी दुर्घटना हैं. वहीं सावरियों ने ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने ड्राइवर का मेडिकल करवा कर कार्रवाई करने की बात की है.
सोमवार को दोपहर 1 बजे हरियाणा रोडवेज की बस कैथल के जखोली से किछाना वाली रोड पर जा रही थी. यह सड़क काफी खराब हालत में और कम चौड़ी है. अगर कोई वाहन दूसरी तरफ से आ जाए तो दूसरे वाहन को कठिन स्थितियों से गुजरना पड़ता है. इसी वजह से हरियाणा रोडवेज बस साइड की मिट्टी नरम होने की वजह से खेतों में पलट गई और साथ सवारियां घायल हो गई.
ये भी पढ़ें: युवक की लव मैरिज के बाद हत्या, 2 बदमाशों ने सिर में मारी गोली, ससुराल पक्ष पर शक
दूसरी तरफ जब घायल सवारी से बात की गई तो उनका कहना था कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और तेज गति से गाड़ी चला रहा था. उसको सवारियों ने कहा भी कि थोड़े धीमा चलाए, सड़क बेकार है. मगर उसने लापरवाही बरती और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में काफी चोट आई हैं और छोटे बच्चे भी गंभीर घायल हैं. इस विषय पर जब कैथल रोडवेज के जीएम कमल से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह यहां पर उपलब्ध नहीं है. अगर सवारियां ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रही है तो हम ड्राइवर का मेडिकल करवा कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि इस जगह पर इस महीने में यह दूसरी दुर्घटना है.
वहीं डॉक्टर नवीन कुमार ने कहा कि एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है और घायल सवारी आ रही हैं. अभी आंकड़ा तो नहीं बताया जा सकता. क्योंकि हम दो डॉक्टर सबका इलाज कर रहे हैं.
Input: Vipin Sharma