Hisar Accident News: हरियाणा के हिसार में सोमवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जब यात्रियों से भरी एक हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जो अपने परिवार का इकलौता बेटा था. इसके अलावा, चार छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में कुल 52 सीटें थीं, लेकिन उसमें लगभग 65 यात्री सवार थे. इनमें से अधिकांश कोचिंग सेंटर और स्कूल के छात्र थे. हादसा सुबह साढ़े 9 बजे राजली रेलवे फाटक के पास हुआ.
बताया जा रहा है कि आंधी के कारण एक पेड़ गिर गया था, जिससे ड्राइवर को बस को साइड में निकालने का प्रयास करना पड़ा. ड्राइवर ने बस को कच्चे में उतारने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण जमीन गीली थी, जिससे बस का पहिया धंस गया और बस पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस पलटने के बाद कई यात्री अंदर फंस गए थे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सहायता की और यात्रियों को बाहर निकाला.
घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक छात्र की पहचान खुशी मोहम्मद (20) के रूप में हुई है, जो राजली गांव का निवासी था और कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था. उसके पिता फूलदीन CRPF में कार्यरत हैं और इस समय दिल्ली में तैनात हैं. खुशी मोहम्मद की मां रेनू आंगनबाड़ी वर्कर हैं और उसकी एक बहन भी है. बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके पिता तुरंत वापस लौट आए हैं. इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के फैसले से मुसीबत में हरियाणा, कोरोना की इकलौती जीनोम सीक्वेंसिंग लैब हुई बंद
खुशी के दोस्त कुलदीप ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने पेड़ के पास स्पीड से कट मारा, जिससे बस पलट गई. यह बस नारनौल से होकर हिसार आती थी.
यह हादसा अकेला नहीं है. एक दिन पहले ही, कैथल में भी एक हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई थी, जिसमें 22 लोग घायल हुए थे. उस हादसे का कारण भी बारिश के बाद गीली मिट्टी बताई गई थी.