trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02725669
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Roadways Workers Strike: रेवाड़ी में 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारी, ये है उनकी मांग

सरकार द्वारा 362 मार्गो पर प्राइवेट बस परमिट देने व मानी गई मांगो को लागू न करने के विरोध में रेवाड़ी में रोडवेज कर्मचारी 24 घण्टे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

Advertisement
Haryana Roadways Workers Strike: रेवाड़ी में 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारी, ये है उनकी मांग
Zee Media Bureau|Updated: Apr 21, 2025, 06:18 PM IST
Share

Rewari News: सरकार द्वारा 362 मार्गो पर प्राइवेट बस परमिट देने व मानी गई मांगो को लागू न करने के विरोध में रेवाड़ी में रोडवेज कर्मचारी 24 घण्टे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. नका साफतौर पर कहना है कि सरकार कर्मचारियों की मांगो का जल्द से जल्द समाधान निकालें नहीं तो रोड़वेज का कर्मचारी मजबूर होकर हड़ताल जैसे बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगा.

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रेवाड़ी बस अड्डे पर कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की गई. जो कल दोपहर 12 बजे महाप्रबंधक को महानिदेशक के नाम ज्ञापन देने के बाद समाप्त होगी. भूख हड़ताल में शामिल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सांझ मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य जयबीर घणघस ने बताया कि 17 जुलाई 2024 को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में मोर्चें के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कर्मचारियों की अनेक मांगों को जायज मानते हुए सहमति बनी थी. 

मांगो के परिपत्र जल्द जारी करके उन्हें लागू करने का भरोसा दिया था. सरकार द्वारा मानी गई मांगो के परिपत्र जारी नहीं कर रही हैं, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. दूसरी ओर सरकार बिना किसी की मांग के 362 मार्गों पर प्राइवेट बस परमिट देने की योजना बना रही. जो किसी भी तरह से न तो जनता हित और न हमारे हित में हैं. पूर्व में चल रही परिवहन समिति के सेवा परिणाम आम जनता के सामने हैं. 

ये भी पढ़ें: Haryana: सिरसा में इनेलो का विरोध प्रदर्शन,आगजनी से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग

इसी तरह सरकार द्वारा घाटे का सौदा इलेक्ट्रिक बसे महंगी दरों पर ठेके पर ली हैं, जिसका सीधा असर सरकार के राजस्व पर पड़ता हैं. मोर्चा सदस्य सरकार से मांग करते हैं कि सरकारी साधारण बसे सरकार रोडवेड बेड़े में प्रदेश की जनसंख्या आधार पर शामिल करें. ताकि आम गरीब, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी को सस्ती और सुरक्षित परिवहन सेवा मिले और हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिले. 

Input: Naveen 

Read More
{}{}