Sirsa Crime News: सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी एक बार फिर से विवादों में आ गई है. इस बार भी एक स्टूडेंट अध्यापकों की मनमानी की भेंट चढ़ता-चढ़ता बच गया. इस बार मामला चौधरी देवीलाल के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ से सामने आया है, जहां अमनदीप नाम के छात्र ने डिपार्टमेंट की दूसरी बिल्डिंग की खिड़की से नीचे कूदने का प्रयास किया, लेकिन उसके साथियों ने उसका हाथ पकड़कर उसे बचा लिया. अमनदीप ने क्लास रूम को अंदर से लॉक कर लिया था, लेकिन उसके साथियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर से रूम का शीशा तोड़ा दाखिल हुए, जिसके बाद अमनदीप को सुसाइड करने से बचाया गया. इस मामले में अमनदीप को मामूली से चोट भी लगी, इलाज के लिए उसे यूनिवर्सिटी में ही डिस्पेंसरी में लेकर जाया गया. फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अमनदीप के बयान को दर्ज किया. बता दें कि अमनदीप दिव्यांग है.
हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) में एक छात्र टीचर के तंज से इतना परेशान हो गया कि उसने एक ही दिन में दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया. पहले उसने अपने हाथ की नस काटने का मन बनाया और फिर तीसरी मंजिल पर बने कमरे की खिड़की से कूदने का प्रयास किया. हालांकि दोनों ही बार दूसरे छात्रों ने उसे यह कदम उठाने से रोक लिया.
जानकारी के अनुसार, छात्र अमनदीप दिव्यांग है और एक महिला टीचर उस पर तंज कसती रहती थी, जिससे वो काफी परेशान था. कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था, जिस कारण उसने ये कदम उठाया. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची और उन्होंने भी छात्र को समझाया.
जानकारी के अनुसार, छात्र की दिव्यांगता को लेकर महिला टीचर द्वारा तंज कसे जाने से नाराज था. उसने करीब दो महीने पहले इसकी CDLU प्रशासन को शिकायत भी दी थी. CDLU प्रशासन ने जांच भी बैठाई. मगर इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई. छात्र ने CDLU प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लेगा. हालांकि, प्रशासन टीचर से पढ़ाई संबंधी काम नहीं ले रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमनदीप लॉ का स्टूडेंट है. क्लास शुरू होने से पहले ही ब्लेड लेकर घूम रहा था. उसके हावभाव से ऐसा लग रहा था कि वो अपने हाथ की नस काटने की सोच रहा है. जब उसके दोस्तों ने उसके हाथ में ब्लेड को देखा तो उन्होंने किसी तरह उससे ब्लेड ले ली. उन्हें लगा कि शायद अब वो खुद को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लॉ विभाग की एक क्लास खत्म हुई तो सभी छात्र बाहर निकल गए, लेकिन अमनदीप ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. लड़के को ऐसा करते देख सभी का ध्यान उसकी तरफ गया. तभी अमनदीप के साथियों ने कमरे में ही बनी खिड़की का शीशा तोड़ दिया. रूम को अंदर से बंद कर सबसे पहले छात्र ने खिड़की का शीशा तोड़ा, बाहर से दूसरे बच्चे उसे ये सब करता हुआ देख रहे थे.
खिड़की का शीशा खोलकर वह नीचे कूदने का प्रयास करने लगा. लड़के को क्लास में ऐसा करता देख क्लास के बाहर दूसरे बच्चों की भीड़ लग गई. तभी कुछ बच्चों ने तुरंत आग बुझाने वाले सिलेंडर से क्लासरूम के बंद गेट का शीशा तोड़ा और अंदर घुसे. लड़के के खिड़की से कूदने से पहले बच्चों ने उसे पकड़ लिया. लड़के को यूनिवर्सिटी में बनी डिस्पेंसरी में ले जाया गया और इस पूरे घटनाक्रम की सूचना उसके पिता को भी दी गई.
Input: Vijay Kumar