Sirsa News: हरियाणा के सिरसा शहर में बनी सब्जी मंडी चौकी के इंचार्ज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. शहर थाना पुलिस ने चौकी इंचार्ज की शिकायत पर बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को दी शिकायत में सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज गुरमेश ने बताया है कि वह 18 मार्च को लेडी हेड कांस्टेबल रितु रानी, सिपाही सुनीता रानी, सिपाही नीतु, सिपाही सुमन, एसपीओ कविता व शकुंतला के साथ शहर में पैदल मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान रानियां रोड पर रोहताश गुज्जर के मकान के आगे से गली में से गुजर रहे थे तो उनके मकान में बनी सीढियों के पास दो गत्ता पेट्टी शराब की दिखाई दी. शक के आधार पर मकान में मौजूद महिला से पेट्टी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि इनमें शराब है. पेटी खोलकर चेक की गई तो एक में 12 बोतल व दूसरी में 8 बोतल देसी शराब मिली. शराब पेटियों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी सब्जी में पहुंचे. फिर पूछताछ के लिए लेडी हेड कांस्टेबल रितु रानी रोहताश गुज्जर के घर पहुंची तो वही महिला हाजिर मिली, उससे नाम पूछा तो उसने नहीं बताया. बरामद शराब के बारे में पूछा तो बातों को अनसुना करके जाने लगी. इससे भारतीय न्याय संहिता की धारा 172 का उल्लंघन होने पर महिला को पूछताछ के लिए सब्जी मंडी पुलिस चौकी ले आए.
चौकी में महिला ने बताया कि इस शराब के बारे में उसे पति अर्पण या उसके ससुर रोहताश ही बता सकते हैं. उनके आने पर पुलिस के सामने पेश कर दूंगी. इसके बाद धारा 172 की पालना होने पर महिला को फारिग कर दिया गया. उसके बाद वह एएसआई मोहन लाल, एचसी रितु रानी, ईएसआई जगदीश, एसपीओ रोहताश के साथ पुलिस चौकी में था कि उक्त महिला का पति अर्पण आ गया. उसने कहा कि मेरी पत्नी को तुम लोग कैसे चौकी में ले आए. इस पर एचसी रितु रानी ने कहा कि आपके घर पर शराब की बोतलें मिली थी, वहां आपकी पत्नी हाजिर थी, उससे शराब के बारे में पता किया तो उसने अपना नाम नहीं बताया, हमें अनसुना कर रही थी. इसलिए चौकी में लाया गया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हिंदू संगठनों ने जाम किया दिल्ली-मेरठ रोड, जमकर की नारेबाजी
इस पर अर्पण ने कहा कि आपके पास क्या सबूत है कि शराब हमारे घर से मिली है तो इंचार्ज ने कहा कि तुम्हारे घर पर कैमरे लगे हैं, उसकी रिकार्डिगं मंगवाओ तो अर्पण ने कहा कि हमारे घर पर लगे कैमरे की रिकार्डिगं तो तू चाहकर भी नहीं ले सकता. मैंने मेरे वकील चाचा को DVR दे दिया है, वकील से तुम कैसे रिकार्डिंग मंगवा लोगे. मेरी पत्नी को तुम सबने चौकी में लाकर मेरी इज्जत मिट्टी में मिलाई है, तुम सबको जान से मारुंगा. मैं असली गुर्जर हूं, सीधी गोली मारुंगा और तू इंचार्ज है न तूझे तो मारुंगा ही मारुंगा.
इस पर आरोपी को काबू करने की कोशिश करने लगा तो आरोपी अर्पण ने सबके साथ हाथापाई की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि अर्पण ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी, हाथापाई की व ड्यूटी में बाधा पहुंचाई. आरोपी व उसके पिता ने बिना किसी परमिट व लाइसेंस 20 बोतलें शराब रखी हुई थी. इसलिए उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 121, 132, 221 व 61/4/2020 Excise Act के तहत केस दर्ज किया गया है.
Input: Vijay Kumar