trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02772010
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: क्लासरूम में टीचर की पिटाई, सिरसा में छात्र को अजीब कटिंग करवाने पर टोका तो परिजनों ने लात-घूंसों से मारा

Sirsa News: सिरसा के गांव भंभूर में सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल और संचालक को उंगली दिखाकर धमकी देते छात्र के परिजन वायरल वीडियो सामने आया है. स्कूल की प्रिंसिपल अरुणा कुमारी ने पुलिस को बताया है कि 9वीं का एक छात्र स्कूल में अजीब कटिंग करवाकर आया तो उसे टोका. जिसको लेकर परिजनों ने टीचर के साथ मारपीट की. 

Advertisement
Haryana News: क्लासरूम में टीचर की पिटाई, सिरसा में छात्र को अजीब कटिंग करवाने पर टोका तो परिजनों ने लात-घूंसों से मारा
Zee Media Bureau|Updated: May 24, 2025, 10:57 PM IST
Share

Sirsa News: सिरसा के गांव भंभूर में 9वीं कक्षा के एक छात्र की शिकायत पर उसके परिजनों ने प्राइवेट स्कूल के एक टीचर को पीट दिया. छात्र का आरोप था कि टीचर ने उसके बाल कटवाने पर उसे टोका था. साथ ही कहा था कि सही ढंग से बाल कटवाकर स्कूल आए. परिजनों के हंगामे के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्र को स्कूल से निकाल दिया है. साथ ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस मामले में मीटिंग बुलाकर फैसला लिया है कि इस छात्र को किसी भी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन न दिया जाए. इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई है. स्कूल के टीचरों का आरोप है कि छात्र के परिजनों ने लात-घूंसों से पीटा और लोहे की कुर्सी भी उठाकर मारी. परिजनों और टीचरों के बीच झगड़े के कुछ वीडियो सामने आए हैं. 

सिरसा के गांव भंभूर में सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल और संचालक को उंगली दिखाकर धमकी देते छात्र के परिजन वायरल वीडियो सामने आया है. स्कूल की प्रिंसिपल अरुणा कुमारी ने पुलिस को बताया है कि 9वीं का एक छात्र स्कूल में अजीब कटिंग करवाकर आया. उसके क्लास टीचर सुनील कुमार ने देखा तो उसे टोका दिया. प्रिंसिपल ने कहा कि टीचर सुनील ने सख्त लहजे में छात्र को ठीक से बाल कटवाकर स्कूल आने के लिए कहा था. उस समय तो बच्चा चुपचाप बैठा रहा. वह कुछ नहीं बोला, लेकिन घर जाकर उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. अब पता नहीं कि छात्र ने परिजनों को ऐसा क्या बताया कि परिजन गुस्से में स्कूल तक लड़ने चले आए. 

उन्होंने बताया कि छात्र के पिता पवन कुमार अपने साथ कमल कुमार, मोहित कुमार, मुकेश कुमार और रामकुमार को लेकर स्कूल आए. ये सभी दो बाइक पर आए. इन लोगों ने आते ही सीधा क्लास रूम में पहुंचे. जहां टीचर सुनील कुमार क्लास ले रहे थे. शिकायत में बताया गया है कि परिजनों ने क्लास रूम में ही टीचर को पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने सुनील कुमार को थप्पड़-मुक्के मारे. इसके बाद परिजन मोहित कुमार ने क्लास में रखी लोहे की कुर्सी भी टीचर सुनील पर दे मारी. जब टीचर ने शोर मचाया तो दूसरे टीचर भी मौके पर पहुंचे. प्रिंसिपल का कहना है कि टीचर को बचाने स्कूल संचालक रमेश कुमार के साथ अन्य टीचर आए थे. आरोपियों ने उन्हें भी पीट डाला. महिला टीचर गीता, किरण, मीनू बीच-बचाव करने आईं थी तो उनके साथ भी हाथापाई की गई. इसमें टीचरों को चोटें भी लगीं. उनका माधोसिंधाणा सरकारी अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: Haryana: सिरसा पुलिस पर लगा गंभीर आरोप, थाने में नशे की हालत में शख्स से की मारपीट

सर्व विद्यालय संघ के संरक्षक भारत भूषण ने बताया कि एक टीचर के साथ ऐसा व्यवहार करना निदंनीय है. टीचर से शिकायत है तो स्कूल प्रबंधन को अवगत करवाए. इससे स्कूल के बच्चों और स्टाफ सदस्यों में खौफ का माहौल है. छात्र का नाम काट दिया है, कोई भी निजी स्कूल इसे दाखिला नहीं देगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. प्रिंसिपल की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बच्चे के बालों की कटिंग को लेकर अध्यापक ने टोका था. अगले दिन परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर मारपीट की है. जांच की जा रही है और आगे उचित कारवाई की जाएगी. 

Input: Vijay Kumar

Read More
{}{}