Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी से ताल्लुक रखने वाले 24 वर्षीय जवान अमित सांगवान शहीद हो गए हैं. वह अपने साथी जवानों के साथ जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहे थे, जब उनकी गाड़ी एक गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अमित के अलावा दो अन्य जवानों की भी जान चली गई. यह घटना 4 मई को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में हुई.
सीएम ने एक्स पर लिखा-रामबन (जम्मू-कश्मीर) में भारत माता की सेवा के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए गांव सारंगपुर (चरखी दादरी) के लाल अमित सांगवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। कर्तव्यपथ पर उनके इस बलिदान को मैं नमन करता हूं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो वीर सपूत को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
रामबन (जम्मू-कश्मीर) में भारत माता की सेवा के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए गाँव सारंगपुर (चरखी दादरी) के लाल अमित सांगवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
कर्तव्यपथ पर उनके इस बलिदान को मैं नमन करता हूँ। pic.twitter.com/XZloAlR2bI
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) May 6, 2025
जेजेपी संस्थापक और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर लिखा-चरखी दादरी के सारंगपुर निवासी वीर सपूत अमित सांगवान जी जम्मू-कश्मीर में मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर शहीद होने की दुखद खबर अत्यंत कष्टदायक है. उनके अद्वितीय साहस को मैं सलाम करता हूँ और उनको विनम्रतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. साथ ही, दुख की इस घड़ी में उनके शोकग्रस्त परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. जय हिन्द ! जय भारत
पैतृक गांव सारंगपुर लाया जाएगा जवान का शरीर
अमित सांगवान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव सारंगपुर पहुंचेगा. यहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. अमित के पिता का निधन हो चुका है और उनके दादा, आजाद सिंह सांगवान, सेना से रिटायर्ड हैं. वे अब गांव में खेती करते हैं. अमित की एक बहन भी है. परिवार ने हाल ही में अमित की सगाई की थी और उनकी शादी की योजना भी बनाई थी.
ये भी पढ़ें: शहीद अग्निवीरों के परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ की राशि, साथ ही मिलेंगे ये लाभ
खाई में गिरी गाड़ी 3 जवान की मौत
हादसे के समय अमित और उनके साथी जवान जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर यात्रा कर रहे थे. ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में शहीद हुए अन्य जवानों की पहचान सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है. इस घटना के बाद सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक तीनों जवानों की जान जा चुकी थी. यह हादसा सभी के लिए एक बड़ा सदमा है.
डेढ़ साल पहले सेना में भर्ती हुए थे अमित
अमित सांगवान ने डेढ़ साल पहले सेना में बतौर ड्राइवर भर्ती हुए थे. उनकी पोस्टिंग पठानकोठ में थी. रविवार को वह सेना के किसी काम से जम्मू कश्मीर गए थे. अमित के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी है. गांव के लोग और स्थानीय प्रशासन भी इस दुखद मौके पर उनके परिवार के साथ खड़े हैं.