Haryana News: हरियाणा वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही प्रदेश में 7,596 पदों पर सरकारी भर्ती होगी. बता दें कि यह भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के ग्रुप D के पद के लिए है. इसमं भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञान जारी कर दिया जाएगा. इसमें पहले वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. सरकार के अनुसार, जितने भी पद हैं 1209 उसमें से इन्हीं दो जातियों के लिए आरक्षित रखें जाएंगे. वहीं इन पदों के सिलेक्शन के लिए कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) के स्कोर भी जोड़े जाएंगे.
इस दिन तक करें जाति सर्टिफिकेट अपलोड
CM नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि यह चयन प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट के आधार पर की जाएगी. वहीं सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, ग्रुप D में DSC के लिए और OSC के लए 604 पद आरक्षित किए हैं. जल्द ही
सरकार BCA, BCB, EWS, PH, ESP, ESM वर्गों के लिए भी भर्ती में आरक्षण लाएगी. HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से DSC और OSC वर्ग के छात्रों के लिए यह सूचना जारी की थी. इसमें उन्होंने यह भी कहा था कि दोनों वर्गों के लिए 13 से 16 मई तक पोर्टल खोला जाएगा. इसमें वह अपना जाति सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं
ये भी पढ़ें- हत्यारोपी ने खुद को घिरा देखकर की फायरिंग, 'मरने के बाद' पैदल चलकर पुलिस के साथ गया
दो सिफ्ट में होगा स्क्रीनिंग टेस्ट
वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से जल्द ही CET एग्जाम कराया जाएगा. यह करीब 3 साल से नहीं हुआ है. यही कारण है हजारों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी से वंचित हैं. बता दें कि सीएम सैनी ने बजट के दौरान यह घोषणा की थी कि मई महीने में CET कराया जाएगा. वैसे को मई का आधा महीना गुजर चुका है, लेकिन अभी तक एग्जाम की कोई घोषणा नहीं हुई है. वहीं हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर पद की स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए नई डेट का ऐलान किया है. 29 मई को 2 शिफ्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाएगा. सुबह में केमिस्ट्री सहायक प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट और शाम को फिजिक्स सहायक प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. आयोग ने यह भी बता दिया है कि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड दोबारा से डाउनलोड करने होंगे.