CM Nayab Singh Saini Sports Policy: हरियाणा के युवा खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत, लगन और जज्बे से पूरे देश का दिल जीत लिया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 117 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया. इस गौरवपूर्ण सफलता के लिए हरियाणा के सभी युवा खिलाड़ियों को सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल हैंडल एक्स पर लिखकर हृदय से बधाई. उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी खेलो इंडिया योजना और हरियाणा की मजबूत खेल नीति के कारण हमारे खिलाड़ी नित नए कीर्तिमान रच रहे हैं. खेल नर्सरियों, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और बढ़ते बजट के साथ हम अपने खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध हैं. आपकी मेहनत और लगन से भविष्य में ओलंपिक चैंपियन बनकर देश का गौरव बढ़ाने की शुभकामनाएं.
हरियाणा के उन सभी युवा खिलाड़ियों को हृदय से बधाई जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में 117 पदकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दूरदर्शी खेलो इंडिया योजना और हरियाणा की मजबूत खेल नीति के कारण हमारे खिलाड़ी नित… pic.twitter.com/NaEp2ECxAp
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) May 16, 2025
हरियाणा ने 117 पदक से प्राप्त किया दूसरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4 से 15 मई 2025 तक आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स का यह 7वां संस्करण था और जिसकी मेजबानी बिहार ने की. प्रतियोगिता का आयोजन पटना, राजगीर, बेगूसराय, गया और भागलपुर जिलों में हुआ. जबकि कुछ प्रमुख खेल जैसे जिमनास्टिक, शूटिंग और साइक्लिंग नई दिल्ली में कराए गए. इस बार के खेलों का शुभंकर रहा और 12 दिनों तक चले इस आयोजन में 27 खेलों के जरिए कुल 285 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. महाराष्ट्र ने 158 पदक (58 स्वर्ण) के साथ पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया. हरियाणा ने 117 पदक (39 स्वर्ण) लेकर दूसरा और राजस्थान ने 60 पदक (24 स्वर्ण) के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस बार मेजबान बिहार ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. जहां पिछले साल बिहार 21वें स्थान पर था, वहीं इस साल 36 पदकों (7 स्वर्ण) के साथ वह 15वें स्थान पर पहुंच गया. यह बिहार के खेल इतिहास में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है.
ओलंपिक पर हरियाणा की नजरें
हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि अगर सरकार का समर्थन हो तो हमारे बच्चे अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रौशन करने में सक्षम हैं. अब हरियाणा की नजरें ओलंपिक पर हैं और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में ये युवा खिलाड़ी ओलंपिक चैंपियन बनकर भारत का परचम दुनिया में लहराएंगे.
ये भी पढ़िए- भाखड़ा-सिर्फ पानी नहीं, हक की लड़ाई, SYL को लेकर JJP का बड़ा एलान