PM Modi Haryana Visit : हरियाणा में आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी सोमवार सुबह तक हिसार पहुंचेंगे और यहां से हरियाणा की पहली वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन करेंगे. यह फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी, जो अब राज्य को धार्मिक पर्यटन से भी जोड़ने का कार्य करेगी. इस ऐतिहासिक उड़ान में खास बात यह रही कि इसमें दिल्ली से आए राजौंद के एक निजी स्कूल के 34 छात्र भी शामिल हुए, जो पहले दिल्ली से फ्लाइट में हिसार पहुंचेंगे. साथ ही एयरपोर्ट पर 410 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल भवन का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की नई और अत्याधुनिक यूनिट की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना 8,470 करोड़ रुपये की लागत से 233 एकड़ में बनाई जाएगी. इससे हरियाणा को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी मदद मिलेगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी. यमुनानगर में भी प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. जिससे न केवल रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय लगभग एक घंटा घटेगा. इसके साथ ही मुकरबपुर में बनने वाले कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की भी नींव रखेंगे, जिसकी लागत 90 करोड़ रुपये होगी. यह प्लांट न केवल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देगा बल्कि किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा.
प्रधानमंत्री के इस दौरे के कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सीएम सैनी ने कहा कि हिसार से शुरू हो रही हवाई सेवा पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास में बड़ा बदलाव लाएगी. पीएम मोदी के साथ इस दौरे में छह केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़िए- सोने के दाम घटे, क्या अब खरीदारी के लिए सही समय है? जानें आज की कीमतें