Jhajjar News: बादली विधानसभा के तीन गांव जल्द ही झज्जर तहसील में शामिल किए जा सकते है. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन के डीआरओ प्रमोद चहल ने की है. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन के पास बादली विधानसभा के गांव भिंडावास, बिलोचपुरा और शाहजहांपुर की पंचायत ने प्रस्ताव पास कर शासन और प्रशासन से मंशा जाहिर की थी.
पंचायत ने कहा था कि इन गांव के लोग चाहते है कि उनके गांव को मातनहेल तहसील से हटाकर झज्जर तहसील के साथ जोड़ दिया जाए. उन्होंने इसका कारण बताया कि इन ग्रामीणों का तर्क है कि उनके गांव से मातनहेल तहसील की दूरी काफी लंबी है और वहां सरकारी काम के लिए जाने से उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है. उन्होंने उनके गांव को झज्जर तहसील में जोड़ने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: गन कल्चर, हरियाणवी गानों में अश्लीलता के विरोध में उतरी फोगाट खाप
ग्रामीणों की इच्छा पर ही प्रशासन ने अपनी समहति की मुहर लगाकर सरकार के पास भेज दिया है. सरकार द्वारा प्रशासन की सिफारिश पर इस मामले को सरकार द्वारा गठित कमेटी में रख दिया जाएगा. पूरा मामला सरकार के संज्ञान में है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि ग्रामीणों की मांग पर बादली हलके के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स भी ग्रामीणों की इस मांग को कई बार विधानसभा में उठा चुके हैं. अब ग्रामीणों की इस मांग के पूरा होने की उम्मीद बंध गई है.
Input: सुमित कुमार